आरोपी को एक कट्टा 315 बोर राउंड सहित किया गिरफ्तारशिवपुरी-पुलिस अधीक्षक रघुवंश कुमार सिंह द्वारा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर के नेतृत्व में पुलिस थाना पिछोर की टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम मानपुर से एक युवक के कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा मय 315 बोर के राउंड सहित जप्त कर आरोपी विशाल पाल पुत्र कैलाश उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम मानपुर को गिरफ्तार किया, आरोपी जो किसी वारदात को अंजाम देने की नियत से कट्टा लेकर ग्राम मानपुर में घूम रहा था। पुलिस थाना पिछोर ने आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 267/23 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध किया। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी पिछोर निरी. गब्बर सिंह गुर्जर, एसआई विनोद भार्गव, एएसआई शैलेंद्र सिंह चौहान, अरविंद यादव, प्रधान आरक्षक संतोष यादव, आरक्षक बचान सिंह तोमर व देशराज गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।
नाबालिक बालिकाओं की दस्तयाबी की कार्यवाही जारी
पुलिस थाना सीहोर द्वारा नाबालिक बालिका को किया बरामद
शिवपुरी- पुलिस थाना सीहोर पर फरियादी बालकिशन पुत्र घमण्डी वंशकार उम्र 50 साल नि.ग्राम धमधौली ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 23.05.23 के रात्रि करीब 11 बजे वह व उसके बच्चे खाना खाकर मकान मे सो गये थे, दिनांक 24.05.23 के रात्रि करीब 03 बजे जब वह सो कर उठा तो उसने देखा कि उसकी लडकी उम्र 16 साल की कमरे मे नहीं मिली, तब उसने अपनी पत्नी और लडका अनिल व परिवार के लोगो को जगाकर बताया और गांव मे आस पास व रिश्तेदारी मे फोन से लड़की की अभी तक पतारसी व जानकारी ली तो लडकी का कोई पता नही चला फरियादी को शक है कि उसकी लडकी को गोलू पुत्र रामबाबू कोली नि.धमधौली का बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है। उक्त रिपोर्ट पर से थाना सीहोर पर कामयमी कर अपराध विवेचना मे लिया गया।
पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह द्वारा नाबालिक बालक बालिकाओं की दस्तयावी हेतु हर संभव प्रयास कर जल्द से जल्द दस्तयाब करने के निर्देश दिए गए हैं, उक्त निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया एसडीओपी करैरा संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सीहोर उनि. मुकेश दुबोलिया एवं उनकी टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुये 28.05.23 को अपहृता को दस्तयाब किया है।
28 मई को अपहर्ता की तलाश के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि अपहर्ता ग्राम सिरसौना थाना करैरा में गोलू कोली की बुआ के यहां आई हुए हैं, मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी सीहोर उनि. मुकेश दुबोलिया पुलिस टीम के साथ रवाना होकर ग्राम सिरसौना पहुंचे तो गोलू कोली की बुआ के यहां अपहर्ता मिली, जिसको मौके से दस्तयाब किया गया। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी सीहोर मुकेश दुबौलिया,कार्यवाहक एएसआई नारायण बंजारा,प्रधान आरक्षक शमशेर सिंह,आरक्षक देवेंद्र परिहार, अरुण कुशवाह, बृजबिहारी जाट,सतेंद्र रावत,पवन पुरी, आरक्षक चालक जसवंत परिहार,महिला आरक्षक अमृता शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment