गद्दी पर बैठने को लेकर है विवाद, पीडि़त ने की आरोपियों पर कार्यवाही की मांगशिवपुरी-जिले की करैरा तहसील में स्थित धार्मिक स्थान साईं का तकिया पर सूफी मलंग बाबा करामत अली पर उस समय हमला हो गया जब वह दरगाह पर फातिहा पढ़ रहे थे। बाबा करामत अली ने आरोप लगाया है कि तकिया में पूर्व से मोजूद हाफिज जाकिर एवं उनके पुत्र जीशान, सादिक द्वारा उनके साथ मारपीट की गई, मोबाइल छीना गया एवं गन्दी-गन्दी गालियां दी व जान से मारने की धमकी भी दी गई ,साथ मे यह भी कहा गया कि तू इस तकिया में नहीं आ सकता। इस पूरे मामले की शिकायत बाबा करामत अली द्वारा करैरा थाने में कई गई, वहीं सूफी मलंग पर हुए हमले के विरोध में ग्वालियर से सूफी रज्जाक बाबा के नेतृत्व में एक दर्जन से अधिक सूफियों ने शिवपुरी में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा एवं हमले के उक्त आरोपियों पर तुरंत कार्यवाही की मांग की गई।
सूफी मलंग रज्जाक बाबा ने ज्ञापन के माध्यम से मीडिया को बताया कि मलंग पर हुए हमले को लेकर ग्वालियर अंचल के सभी सूफी मलंगों में रोष है, हमले के आरोपियों पर कार्यवाही होनी चाहिए,नहीं तो हम धरना प्रदर्शन भी करेंगे। सूफी मलंग रज्जाक बाबा ने कहा कि पीडि़त सूफी मलंग करामत अली ने भी बताया कि डबरा के रहने वाले हाफिज जाकिर एवं उनके दो बेटों द्वारा उन पर हमला किया गया, आरोपियों पर कार्यवाही होनी चाहिए। वहीं पीडि़त सूफी मलंग करामत अली ने अपने साथ हुई घटना के बारे में उपस्थित मीडियाकर्मियों को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। दरअसल मामला यह है कि मलंग बाबा दिलदार शाह की मौत के बाद से तकिया पर काबिज होने को लेकर विवाद चल रहा है, एक तरफ डबरा के हाफिज जाकिर अली अपने बेटे जीशान को वसीयत के आधार पर गद्दी पर बिठाना चाहते है, जबकि सूफी मलंगों का कहना है कि मलंग की गद्दी पर मलंग ही बैठेगा। यह लड़ाई अब एसडीएम कोर्ट से निकलकर शिवपुरी कलेक्टर ऑफिस पहुँच गई है।
No comments:
Post a Comment