शिवपुरी- केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के भतीजे व गोटेगांव विधानसभा से विधायक जालम सिंह पटेल के होनहार पुत्र स्वर्गीय मणिनागेंद्र सिंह (मोनू भैया) की श्रद्धांजलि सभा लो समाज के द्वारा नमो नगर सूर्या वाटर सप्लायर बालों के यहाँ रखी गई जिसमें लोधी समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। स्वर्गीय मणिनागेंद्र सिंह (मोनू भैया) केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल के भतीजे जालम सिंह पटेल विधायक गोटेगांव के इकलौते पुत्र थे।
इस दौरान अपने शोकाकुल विचार व्यक्त करते हुए हरिओम नरवरिया(काका)ने कहा कि स्व.मणिनागेन्द्र सिंह (मोनू भैया) का 30 अप्रैल में दिल का दौरा पडऩे से देहांत हो गया जिससे उनके परिवार वह समाज के लिए दुखद घटना का सामना करना पड़ा, स्वर्गीय मोनू पटेल के जाने से परिवार को जो क्षति हुई है इसका अनुमान लगा पाना असंभव नही है लेकिन परिवार के साथ साथ समाज ने भी ऐसा युवा खोया है जिसकी भरपाई होना संभव नहीं है। उपस्थित सभी समाज बंधुओं ने भगवान से प्राथर्ना कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें परिवार को दुखद घटना सहन करने की शक्ति प्रदान करें। इस श्रद्धांजलि सभा में हरिओम नरवरिया (काका) कैलाश मेहते, कीरत सिंह लोधी, संतोष सिंह सरपंच, जगदीश सिंह, रवि शंकर, रामपाल सिंह, रामवीर सिंह, अवधेश सिंह, पवन लोधी,महेश लोधी, सत्येंद्र लोधी, शैलेंद्र सिंह, अरविंद सिंह, शीशुपाल सिंह, मुकेश सिंह आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment