शिवपुरी-शिक्षकों के हितों के लिए कार्यरत मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस के द्वारा धर्मेन्द्र सिंह रघुवंशी को संगठन का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इस मनोनयन पर जिलाध्यक्ष बने धर्मेन्द्र सिंह रघुवंशी के द्वारा संगठन के प्रति विश्वास दिलाते हुए अपनै नैतिक दायित्व के निर्वहन की शपथ ली और संगठन के प्रति आभार व्यक्त किया।बताना होगा कि मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस के संस्थापक एवं संरक्षक (पूर्व सांसद) रामेश्वर नीखरा एवं संगठन के पूर्व प्रांत अध्यक्ष रामनरेश त्रिपाठी की विचारधारा एवं व्यक्तित्व से प्रभावित होकर तथा ग्वालियर चंबल संभागीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह परमार के प्रस्ताव पर प्रांत अध्यक्ष सुभाष सक्सेना के द्वारा धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी उच्च माध्यमिक शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरैह को शिवपुरी जिला अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया है।
श्री रघुवंशी को जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर उनके इष्ट मित्रों द्वारा बधाई दी गई जिनमें से जनक सिंह रावत, वीरेंद्र, मनोज कुमार, मनमोहन जाटव, राजेंद्र नरवरिया, प्रभात रंजन, शिशुपाल यादव, नागेंद्र सिंह रघुवंशी, राजेश चौरसिया, रोमेश सिंह गुर्जर, रवि कुमार, अशोक बेदौरिया, दीपक दुबे, उपेंद्र श्रीवास्तव, हरिओम पाठक, ईश्वरी प्रसाद जाटव, प्रदीप गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता, रामचरण दुबे, मनीराम कारपेंटर, राकेश कुमार जाटव, प्रदीप नरवरिया, रमेश कुशवाह, जेपी चौरसिया, सुशील शर्मा इत्यादि लोग प्रमुख रूप से शामिल है।
No comments:
Post a Comment