Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, May 17, 2023

ईदगाह परिसर में शिवपुरी एकता फाउण्डेशन की प्याऊ का नपाध्यक्ष ने किया शुभारंभ


शिवपुरी-
जीवन में प्रत्येक व्यक्ति जल है तो जीवन के सिद्धांत पर अधिक से अधिक जल संरक्षण में अपना योगदान दें ताकि आमजन के लिए पीने का पानी सरल, सहज उपलब्ध हो, शिवपुरी एकता फाउण्डेशन के द्वारा लगाई गई प्याऊ से आमजन सहित पशुओं के लिए भी यहां पानी मिल सकेगा जिसके लिए इस तरह के कार्य अनुकरणीय है और आगे भी अन्य संस्थाऐं व आमजन भी प्याऊ लगाकर अपना योगदान दें। यह बात कही नपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा ने जो स्थानीय झांसी रोड़ स्थित ईदगाह परिसर के बाहर शिवपुरी एकता फाउण्डेशन के द्वारा लगाई गई नि:शुल्क प्याऊ का शुभारंभ करते हुए उपस्थितजनों को संबोधित कर रही थी। 

इस अवसर पर शिवपुरी एकता फाउण्डेशन के अध्यक्ष शाहिद खान के द्वारा नपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा, पार्षद श्रीमती नीलम बघेल का प्याऊ शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होने पर आभार जताया और माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया गया। इस अवसर पर एकता फाउंडेशन के अध्यक्ष शाहिद खान, जकी खान, राजू यादव, शरीफ कुरेशी, भाजपा पार्षद इस्माइल खान, विवेक अग्रवाल, हुसेना भाई, चीकू माथुर आदि सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे। इस दौरान नपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा व पार्षद नीलम बघेल ने इस प्याऊ का जल ग्रहण कर अन्य लोगों के लिए यह प्याऊ प्रारंभ कराई।

No comments:

Post a Comment