शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह द्वारा जिले में अवैध शराब की रोकथाम करने हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भुरिया एंव एसडीओपी कोलारस बिजय कुमार यादव के मार्गदर्शन में दिनांक 16/05/23 को थाना प्रभारी गश्त में थे तभी मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति पल्सर मोटर साईकिल पर अवैध शराब बेचने के लिये लेकर भङौता तरफ से रन्नौद मार्ग पर कोलारस की ओर आ रहा है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी कोलारस पुलिस बल के साथ भङौता पुल के पास पहुचे, तभी एक व्यक्ति पल्सर मोटर साईकिल लाल काले रंग की जिसका नंबर एम.पी. 33 एम.के. 7348 से पीछे दोनो तरफ दो प्लास्टिक के कट्टे रस्सियों से बांधकर लटकाये हुये आया जिसे फोर्स की मदद से रोककर उक्त व्यक्ति से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मोहन सिंह तोमर पुत्र रामअवतार तोमर उम्र 36 साल निवासी बैरसिया थाना कोलारस का होना बताया,
बाद उक्त मोटर साईकिल पर बंधे कट्टो को खोलकर चैक किया तो दोनो कट्टो मे 03-03 पेटी निकली उक्त पेटियों को खोलकर चैक किया गया तो प्रत्येक पेटी मे 50-50 क्वाटर देशी प्लेन शराव के क्वाटर पाये गये। आरोपी द्वारा अवैध रूप से शराब रखने एवं परिवहन करने पर धारा 34(2) आवकारी एक्ट का पाया जाने से 06 पेटी अवैध देशी सफेद प्लेन शराब करीब 54 लीटर कीमती करीब 20,000 रूपये मय मोटर साईकिल पल्सर करीब 80,000 रूपये की विधिवत जप्त कर कब्जे पुलिस ली गई। इस कार्यवाही में उनि. हरिशंकर शर्मा, सउनि. रामसिंह भिलाला, प्र.आर. मुकेश इंदौरिया, आर. पुष्पेन्द्र रावत, आर. गजराज सिंह, आर. चालक बलराम मोगिया की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment