Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, May 19, 2023

तहसीलदार कोलारस का प्रभार सचिन भार्गव ने संभाला


मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान को लेकर कोताही बर्दाश्त नहीं : भार्गव

शिवपुरी/कोलारस-तहसीलदार प्रदीप भार्गव के हालही में हुए स्थानांतरण के बाद निशा भरद्वाज ने तहसीलदार और सचिन भार्गव ने नायब तहसीलदार कोलारस का कार्यभार ग्रहण किया था। हालाकि प्रदीप भार्गव की मूल पदस्थापना बदरवास थी उन्हें कोलारस तहसील का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। कोलारस और बदरवास तहसील का उन्होंने अपनी कुशल कार्यशैली से शानदार संचालन किया और जनता से लगातार संपर्क में रहे। अभी निशा भरद्वाज को कुछ ही समय हुआ था और अवकाश पर जाने के कारण नायब तहसीलदार पद पर पदस्थ सचिन भार्गव को अब कोलारस तहसील का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। 

इस तरह कोलारस तहसील का पूरा संचालन अब सचिन भार्गव के ऊपर है। तहसीलदार का प्रभार ग्रहण करते ही उन्होंने कहा कि वरिष्ट अधिकारियों के निर्देशन में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में जनता को अधिक से अधिक लाभ मिल सके हमारी प्राथमिकता है। आमजन के लिए कार्यालय में पूरा अमला सभी के सहयोग के लिए उपलब्ध है हम नियमित आमजन से संपर्क में लगे हुए है। जनसेवा अभियान में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

No comments:

Post a Comment