Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, May 16, 2023

नपा उपाध्यक्ष सरोज रामजी व्यास को ग्वालियर में आज किया जाएगा सम्मानित


विवाह में भोजन के आयटम की मर्यादा तय की जाएगी

शिवपुरी-नि:शुल्क ब्राह्मण युवक सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के अध्यक्ष श्याम बाब शर्मा, युवा संयोजक नितिन मिश्रा, महिला अध्यक्ष लक्ष्मी शर्मा, महिला संयोजिका श्रीमती हनी शर्मा ने बताया कि ग्वालियर में पहली बार ऐतिहासिक 30 मई गंगा दशहरे वाले दिन सर्व ब्राह्मण सामूहिक विवाह नि:शुल्क संस्थापक डॉ जयवीर भारद्वाज के मार्गदर्शन में किए जा रहा हैं 

इसमें समिति द्वारा कि दिनांक 17 मई को सायकाल ठीक 5 बजे सनातन धर्म मंदिर लश्कर विवाह सम्मेलन का श्रीगणेश पूजन, पीली चि_ी लेखन एवं महिला संगीत के साथ के श्रीधार्मिक इवेन्ट्स के राम उपाध्याय द्वारा मनमोहक श्रीगणेश, माता जी, भगवान श्री राधा-कृष्ण,भगवान श्री राम भक्त हनुमान जी की आशीर्वाद की प्रस्तुति होगी साथ ही सीमित आयटम के साथ भोजन प्रसादी कूपन के साथ व्यवस्था की गई है। वर पक्ष को 25 कूपन, सफारी सूट एवं वधू पक्ष को 25 कूपन के साथ लहंगा भामरो के लिए पूजन सामग्री प्रदान की जाएगी । 

इसके लिए ब्रजेंद्र चतुर्वेदी, दीपक शर्मा, नरेंद्र बाबी तथा नेहा कौल, कांता शर्मा को दायित्व सौंपे हैं। वहीं भोजन प्रसादी वितरण का सोनू बाजपेई, हेमंत एडिशन शर्मा, अवनीश ललित गौड़, मनोज त्रिपाठी को सौंपा गया है। नगर पालिका परिषद शिवपुरी की उपाध्यक्षा, भार्गव समाज की महिला अध्यक्षा श्रीमती सरोज व्यास को श्रीराम चरित मानस, शाल श्रीफल, स्मृति चिन्ह भेंट कर 17 मई को सम्मानित किया जाएगा। बैराड़ के भूपेंद्र तिवारी को ब्राह्मण कर्मवीर सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। पूर्व में शिवपुरी के समाजसेवी राकेश बिरथरे, पुरूषोत्तम कांत शर्मा,महावीर मुद्गल, श्रीमती विजयलक्ष्मी मुंढोतिया, राजेन्द्र पिपलौदा को भी ग्वालियर में ब्राह्मण गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया था। साथ ही 17 मई को विवाह समारोह में खानें के आयटम की संख्या निर्धारित कर समाज हित में एक प्रेरणा दायक पहल की जाएगी।

No comments:

Post a Comment