Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, May 17, 2023

एनएसयूआई अध्यक्ष बने शांतनु सिंह कुशवाह


शिवपुरी-
पूर्व मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व मंत्री, विधायक जयवर्धन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे के आदेशानुसार, पूर्व मंत्री विधायक केपी सिंह कक्काजू और जिला प्रभारी श्रीमती रश्मि पवार शर्मा की अनुशंसा पर, श्रीप्रकाश शर्मा और मोहित अग्रवाल के आशीर्वाद से शांतनु सिंह कुशवाह पुत्र शिवप्रताप सिंह कुशवाह, एनएसयूआई जिला शिवपुरी अध्यक्ष निर्वाचित हुए। 

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी, छात्र और मित्र मंडल द्वारा बधाइयां प्रेषित की हैं। बधाईकर्ताओं में विजय सिंह चौहान जिलाध्यक्ष, चंद्रकांत शर्मा मामा, ओमप्रकाश शर्मा, साहब सिंह कुशवाह, बसित अली, संजय चतुर्वेदी, राजेंद्र गुर्जर, सोनू गुप्ता, विजय चौकसे, भूपेंद्र सिकरवार, नलिन पंडित, कमलकिशन शाक्य, नवीन शर्मा छुट्टन, विजय बाथम, केके खंडेलवाल, पुनीत शर्मा, ललित सेन, मोनू रजक, रूपेंद्र यादव, सत्यम नायक, शुभम पराशर, केपी यादव बिजरोनी, अमित गेड़ा, शिवांक श्रीवास्तव, शिवांश जैमिनी, मोहित शिवहरे, वैभव कुशवाह, आदित्य राज पांडे, आदित्य सिकरवार, अक्षत गौर, गौरव कोहली, शुभम गुप्ता, शांतनु भदोरिया, शिवम गौर, मयंक तिवारी, अमन मित्तल, ध्रुव सरीन, शिवम तोमर, तरुण भुगरा, रुद्राक्ष गौर, भानु गौतम, दीपेश फडऩीस, समर गोयल, आयुष गोयल, अक्षय चौहान, आदित्य शर्मा, अजय रघुवंशी, जीशान खान, देवव्रत दुबे, वंश उप्पल, देवांश भार्गव, अंकेश प्रजापति, नितेश प्रजापति, समीर पठान आदि सैंकड़ों मित्रों ने हर्ष व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment