करीब 800 स्वयंसेवक अनुशासनबद्व होकर निकले सड़कों पर
शिवपुरी: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मध्यभारत प्रान्त द्वारा सरस्वती विद्यापीठ फतेहपुर में चल रहे प्रथम बर्ष प्रशिक्षण वर्ग में शामिल स्वयंसेवकों का पथ संचलन आज रविवार को निकाला गया।इस संचलन में करीब आठ सौ स्वयंसेवकों ने भाग लिया।शहीद तात्या टोपे समाधि स्थल से आरम्भ हुए इस संचलन का शहरवासियों ने जबरदस्त ढंग से पुष्प बर्षा और आतिशबाजी करके स्वागत किया।निर्धारित समय 6 बजकर 30 मिनिट पर संघ के सभी स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में यहां उपस्थित हुए औऱ पूर्ण अनुशासन के साथ कदम ताल करते हुए संचलन आरम्भ हुआ।इससे पहले संघ के वरिष्ठ अधिकारी शिवराम समदड़िया एवं वर्गाधिकारी डॉ जेएस नामधारी,डॉ गोविंद सिंह,विपिन शर्मा समेत अन्य लोगों ने तात्या टोपे की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की।विभाग कार्यवाह राजेश भार्गव ने उपस्थित स्वयंसेवकों को तात्या टोपे के शिवपुरी से रिश्तों पर प्रकाश डालते हुए इस ऐतिहासिक भूमि की महत्ता को रेखांकित किया।
उल्लेखनीय है कि सरस्वती विद्यापीठ में 15 मई से 4 जून तक प्रथम बर्ष वर्ग का आयोजन चल रहा है इस वर्ग में घोष प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा रहा है जिसकी पूरी टुकड़ी आज के संचलन में शामिल थी। संचलन वीर तात्या टोपे स्मारक से शुरू होकर गुरुद्वारा रोड,झांसी रोड,टोंगरा रोड होकर वापिस वर्ग स्थल सरस्वती विद्यापीठ पर समाप्त हुआ।इस दौरान स्थान स्थान पर शहरवासियों द्वारा संचलन का स्वागत किया गया।जिनमें व्यापार संघ,बार एशोसिएशन, भारत विकास परिषद,सरार्फा संघ,विद्यार्थी परिषद,किराना व्यापार संघ,रेडक्रॉस, मंगलम,जेसीआई,लायन्स क्लब,जैन मिलन, प्राइवेट स्कूल एशोसिएशन, बजरंग दल,विहिप,ब्राह्मण समाज,क्षत्रिय समाज,जाटव समाज, भाजपा ,सिख समाज,समेत अनेक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल रहे।
बताना होगा कि 21 दिवसीय प्रथम बर्ष वर्ग में मध्यभारत के करीब 31 जिलों से 40 साल की आयु वर्ग के स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं।इनमें स्कूली एवं कॉलेज विद्यार्थियों के अलावा शिक्षक,पत्रकार,अधिवक्ता,इंजीनियर,चिकित्सक,व्यवसायी शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment