Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, May 16, 2023

प्रधान डाकघर कर्मचारियों के द्वारा महिला सम्मान बचत पत्र योजना को लेकर निकाली जागरूकता रैली


शिवपुरी-
जिला मुख्यालय शिवपुरी स्थित प्रधान डाकघर के कर्मचारियों द्वारा दिनांक 16.05.2023 (मंगलवार) को महिला सम्मान बचत पत्र जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली शहर के प्रमुख मार्गो से होकर निकली। इस दौरान शहर की जनता को इस योजना की जानकारी देते हुए खाता खुलवाने के लिए जागरूक किया गया। राजकुमार सिंह तोमर सहायक अधीक्षक डाकघर शिवपुरी ने बताया कि यह योजना 1 अप्रैल 2023 से प्रारंभ की गई है, इसमें न्यूनतम जमा राशि रूपए 1000 एवं अधिकतम जमा राशि रुपए 2 लाख है, योजना में 7.5 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाएगा। योजना में बालिकाएं एवं महिलाएं निवेश कर सकती है। इस योजना में खाता खोलने की दिनांक से 1 वर्ष के बाद कुल राशि का 40 प्रतिशत निकासी की सुविधा है। योजना में 6 माह बाद खाता बंद करने की सुविधा है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं एवं महिलाओं को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाना है। इस योजना में ब्याज की गणना प्रत्येक तिमाही में की जाती है। परिपक्वता अवधि 2 वर्ष है। इस अवसर पर मलखान सिंह लोधी पोस्टमास्टर शिवपुरी सहित समस्त स्टाफ एवं ग्रामीण डाक सेवक उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment