Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, May 28, 2023

प्रथम वर्ष प्रशिक्षण वर्ग प्राप्त कर रहे स्वयं सेवकों ने निकाला नगर में पथ संचालन


जगह-जगह पुष्पवर्षा के साथ किया गया आत्मीय स्वागत, लगी भारत माता की झांकी, संस्थाऐं भी स्वागत समारोह में हुई शामिल

शिवपुरी-फतेहपुर स्थित सरस्वती विद्यापीठ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मध्य भारत प्रांत द्वारा प्रथम वर्ष प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन 15 मई से 4 जून तक आयोजित किया गया है, जिसमें 31 जिलों के युवा स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं। इन सभी प्रथम वर्ष प्रशिक्षण वर्ग के स्वयं सेवकों के द्वारा नगर में रविवार को पथ संचालन निकाला। इसके पूर्व स्थानीय तात्याटोपे पार्क में सभी स्वयं सेवक एकत्रित हुए और तात्याटोपे प्रतिमा को नमन करते हुए पथ संचलन का शुभारंभ हुआ। जहां इस पथ संचलन का नगर के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी संस्थाओं सहित अनेकों लोगों ने पुष्पवर्षा, भारत माता की झांकी, देशभक्ति गीतों के साथ पथ संचलन का स्वागत किया और संघ के जयघोष के साथ पूरे मार्ग पर जोरदार आतिशबाजी व पुष्पवर्षा की गई। यहां संघ से जुड़े पदाधिकारीगण भी मौजूद रहे जिनके निर्देशन में यह पथ संचालन अनुशासनात्मक रूप से निकला। पथ संचलन में किसी भी प्रकार का व्यवधान या ट्रैफिक की स्थिति उत्पन्न ना हो, असामाजिक तत्व भी प्रवेश ना कर सके इसे लेकर पुलिस सुरक्षा में यह पथ संचलन नगर में निकाला गया जिसमें स्थानीय शहरवासियों में देशभक्ति का नया जज्बा देखने को मिला।

No comments:

Post a Comment