शिवपुरी- मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में हार्टफुलनेस कान्हा शांति वनम हैदराबाद से आए हुए प्रशिक्षकों द्वारा खनियाँधाना के सेक्टर क्रमांक 3 में बामौरकलाँ, मुँहारीकलाँ, खजऱा, रिछारी, पोंटा, नयागाँव, छिराई, अछरोनी, नंदनबारा, विजऱावन में अभियान के अंतर्गत अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस एकात्म अभियान के अंतर्गत हर दिल ध्यान हर दिन ध्यान अभियान में लोगों को ध्यान के बारे में आदि प्राचीन समय की विधा है जिसको हार्टफुलनेस संस्था से सुदेशना एवं मध्यप्रदेश शासन राजस्व विभाग के तहसीलदार योगिता बाजपेयी द्वारा आयोजित किया गया।
इस अवसर पर सभी ग्रामों का भ्रमण किया और ध्यान के बारे में विशेष प्रशिक्षण दिया क्योँकि पूर्व से बहुत अनुभवी हैँ जिससे सभी को और अधिक आत्म विश्वास बढ़ा है। यहां सुदेशना दीदी ने बताया कि ध्यान एक विशेष प्रक्रिया है इसका प्रभाव पेड़ पौधों और प्रकृति से भी संबंधित है तथा प्रशिक्षण में जैविक खेती चंदन की खेती के विषय में लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम मेँ नवांकुर चयनित लीड एनजीओ संस्था रूरल डेवलपमेंट माताटीला सोसायटी के अध्यक्ष अमर सिंह यादव ने ध्यान के विषय में मन को एकाग्र करने कीदृढ़ इच्छाशक्ति कोध्यान रखने के लिए ऐसे कार्यक्रम हमेशा निरंतर संचालित रखेंगे जिससे मनुष्य के जीवन में तनाव मुक्त जीवन जी सके।
No comments:
Post a Comment