Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, May 20, 2023

रैलिंग चोरों के बाद अब कोतवाली पुलिस ने पकड़ा बाईक चोर गिरोह


थाना कोतवाली पुलिस द्वारा दो मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार कर बरामद की 12 चोरी की मोटरसाइकिलें


शिवपुरी- थाना कोतवाली प्रभारी अमित भदौरिया के द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में लगातार अपराध की रोकथाम को लेकर कार्य किया जा रहा है। यही कारण है कि थाना कोतवाली के द्वारा एक ओर जहां रैलिंग चुराने वाले चोर गिरोह का पर्दाफाश किया गया था तो वहीं अब एक और चोर गिरोह को पकड़कर उनके कब्जे से पुलिस थाना कोतवाली ने चोरी गई 12 मोटरसाईकिल सहित दो चोरों को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि विगत समय से शहर में लगातार हो रही मोटर सायकल चोरियों के संबंध में पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया द्वारा लगातार मोनिटरिंग कर मोटर सायकल चोरों को पकडने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया एवं सीएसपी अजय भार्गव के मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना पर से कोतवाली टीआई अमित सिंह भदौरिया द्वारा टीम गठित कर मोटर सायकल चोरो को पकडने हेतु रवाना किया गया, 

जिस पर शहर शिवपुरी के विभिन्न स्थानो से आरोपीगण महेश गुर्जर पुत्र पन्नालाल गुर्जर उम्र 32 साल नि.ग्राम इमलावदा थाना कोलारस तथा बृजेश गोस्वामी पुत्र रामगिर गोस्वामी उम्र 27 साल नि.ग्राम जाखनौद थाना पोहरी जिला शिवपुरी के कब्जे से चोरी गयी 12 मोटर सायकल कीमती करीबन 5 लाख रूपये की बरामद की गयी। इस कार्य में सउनि. अमृतलाल, प्र.आर.प्रमोद वर्मा, प्र.आर.नरेश यादव, प्र.आर. रविन्द्र सिरौनिया, प्र.आर.जानकीलाल, प्र.आर.जयकिशन राणा, प्र.आर. अवधेश, म.प्र.आर.भानवती उईके, आर.अजीत राजावत, आँर.भोले सिंह ठाकुर, आर.भूपेन्द्र यादव, आर.कुलदीप चतुर्वेदी का सराहनीय योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment