Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, May 27, 2023

जैन मूर्तियां बरामद होने पर सकल जैन समाज महापंचायत समिति में हर्ष व्याप्त



केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के प्रयासों को सराहा, माना आभार

शिवपुरी- शहर के आईटीआई मार्ग के दौरान खुदाई में भगवान आदिनाथ की मूर्तिया बरामद होने पर सकल जैन समाज महापंचायत समिति में हर्ष व्याप्त है और इस अभिनव प्रयास के लिए केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के प्रयासों को सराहा और जैन समाज को मूर्तियां सुपुर्द किए जाने पर आभार जताया। इस दौरान सकल जैन समाज के द्वारा भगवान आदिनाथ की प्रतिमा प्राप्त होने के बाद परम पूज्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री 108 पदम सागर जी महाराज के सानिध्य में श्री महावीर जिनालय से चंद्रप्रभु जिनालय निचला बाजार तक श्री जी की शोभा यात्रा निकाली गई, शोभा यात्रा का संचालन सकल जैन समाज महा पंचायत समिति शिवपुरी द्वारा किया गया और चंद्रप्रभु जिनालय मैपहुंचने के बाद भगवान आदिनाथ की प्रतिमा को चंद्र प्रभु जिनालय में विराजमान किया गया।

सकल जैन समाज महापंचायत समिति के दिनेश जैन (कल्लू), कार्य. अध्यक्ष महेन्द्र जैन भैय्यन, महामंत्री सुरेन्द्र जैन आमोल के द्वारा संयुक्त रूप से बताया कि जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर 1008 भगवान श्री आदिनाथ की प्रतिमा बीती 18 मार्च 2020 को आईटीआई के सामने हो रहे छात्रावास निर्माण के दौरान खुदाई में बरामद हुई थी तत्समय इन मूर्तियों को पुरातत्व विभाग अपने पास रखना चाहता था लेकिन कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के प्रयासों से यह प्रतिमाऐं पुरातत्व विभाग में ना जाते हुए उन्हें सुरक्षित रूप से पुलिस थाना कोतवाली में तब तक रखवाया गया जब तक कि यह मूर्तियां जैन समाज को ना मिल जाए। 

इसी क्रम में बीती 22 मई 2022 को जब जिला मुख्यालय शिवपुरी पर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आए तो यहां होटल पीएस में जैन समाज के साथ संवाद कार्यक्रम में मुख्य रूप से इन मूर्तियों को जैन समाज के सुपुर्द किए जाने की मांग रखी थी जबकि इसके पूर्व ही सकल जैन समाज महापंचायत समिति के द्वारा भी केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया सहित जिला प्रशासन को जैन धर्म की आराध्य मूर्तियां समाज को मंदिर में स्थापित करने हेतु ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई थी। 

आखिरकार सकल जैन समाज महापंचायत समिति के यह प्रयास केन्द्रीय मंत्री सिंधिया एवं कैबीनेट मंत्री यशोधर राजे सिंधिया के प्रयासों से अब जैन समाज को मिल सकी है। इससे सकल जैन समाज महापंचायत समिति सहित समाज में हर्ष व्याप्त है और इस अभिनव कार्य के लिए सकल जैन समाज महापंचायत समिति के द्वारा दोनों मंत्रियों सहित जिला प्रशासन का आभार ज्ञापित किया गया है। यहां आभार मानने वालों में सकल जैन समाज महापंचायत समिति संगठन के कोषाध्यक्ष अतुल जैन, उपाध्यक्ष वाय.के.जैन, जयप्रकाश जैन, गोपिन्द्र जैन, धर्मेन्द्र जैन, रीतेश जैन सांखला, संगठन मंत्री अगम जैन मंगलम् लॉज, सहमंत्री अनुराग जैन पटवारी, संदीप जैन पारख, पंकज जैन व सक्षम जैन पत्ते वाले आदि शामिल है।

No comments:

Post a Comment