हितग्राहियों को किया लाभ वितरणशिवपुरी-संभागायुक्त दीपक सिंह गुरुवार को शिवपुरी भ्रमण पर आये। उन्होंने शिवपुरी में कोलारस जनपद की ग्राम पंचायत पडोरास?क का निरीक्षण किया। अभी जनसेवा अभियान द्वितीय चरण के तहत शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। संभागायुक्त दीपक सिंह ने पडोरास?क ग्राम पंचायत में आयोजित जन सेवा शिविर का निरीक्षण किया और हितग्राहियों को लाभ वितरण किया। इस दौरान कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी, एसडीएम मोती लाल अहिरवार, जनपद सीईओ ऑफिसर गुर्जर सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
शिविर में 32 आवेदन आये जिनमे से मौके पर 28 आवेदनों का निराकरण किया गया। संभागायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश भी दिए कि जन सेवा अभियान में सभी अधिकारी अधिक से अधिक आवेदनों का निराकरण करें और अधिकारियों को शासन की मंशा अनुसार लाभ पहुंचाएं। उन्होंने मुख्यमंत्री आवासीय पट्टा के हितग्राही रमाकांत शर्मा, महेन्द्र आदिवासी, डल्लू जाटव, राकेश जाटव को प्रमाण पत्र दिए। मुकेश आदिवासी, रतिराम आदिवासी, दिलीप आदिवासी, बाबू आदिवासी, आनंदी आदिवासी को जाति प्रमाण पत्र तथा भवन अनुज्ञा प्रमाण पत्र भूपेन्द्र सिंह रावत एवं संदीप रावत को दिए।
No comments:
Post a Comment