Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, May 14, 2023

सीबीएसई बोर्ड में 94.2 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रभांशुकांत शर्मा ने किया नाम रोशन


शिवपुरी-
शहर के समाजसेवी और मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला के निकट इलेक्ट्रॉनिक दुकान व्हीकॉन के संचालक गोविन्दकांत शर्मा के पुत्र प्रभांशुकांत शर्मा निवासी गोविन्दपुरी कॉलोनी, शिवपुरी के द्वारा वर्ष 2022-23 के सीबीएसई बोर्ड में शामिल होकर 94.2 प्रतिशत अंक हासिल कर अंचल शिवपुरी के नाम को रोशन किया है। 

होनहार बालक प्रभांशुकांत शर्मा शहर के इलेक्ट्रॉनिक पत्रकार मणिकांत शर्मा का भतीजा है। स्थानीस सेंट बेनेडिक्ट स्कूल में अध्ययनरत होकर प्रभांशुकांत शर्मा अपने शिक्षकों के माध्यम से शिक्षा ग्रहण की और शिक्षा अध्यापन के दौरान अपने गुरूजनों, माता-पिता व शुभचिंतकों का मार्गदर्शन भी प्रभांशुकांत को मिला और उन्हेांने अपने ध्यान सीधे हायर सेकेण्डरी की बोर्ड परीक्षाओं पर लगाया जिसका परिणाम है कि आज अंचल शिवपुरी को प्रभांशुकांत शर्मा पर गर्व है जिन्होंने सर्वाधिक अंक हासिल करते हुए अपनी शिक्षा प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। यहां प्रभांशुकांत शर्मा को 12वीं में सर्वाधिक अंक लाने पर उनके परिजनों, शुभचिंतकों व समाजजनों सहित नगरवासियों ने बधाईयां दी है। सेंट बेनेडिक्ट स्कूल में प्रभांशुकांत शर्मा ने प्रथम स्थान हासिल कर अपने विद्यालय और स्वयं व परिवार का नाम भी रोशन किया है।

No comments:

Post a Comment