Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, May 2, 2023

पूर्व नपाध्यक्ष स्व.सांवलादास गुप्ता की 7वीं पुण्यतिथि पर की गई गरीब, निर्धन, निराश्रितों की सेवा




हनुमान मंदिर और वृद्धाश्रम पहुंचकर की वृद्धजनों को कराया भोजन

शिवपुरी- नगर के प्रथम नागरिक के रूप में हमेशा नगर सेवा और समाजसेवा के लिए समर्पित रहने वाले पूर्व नपाध्यक्ष स्व.सांवलादास गुप्ता की 7वीं पुण्यतिथि पर परिजनों के द्वारा गरीब, निर्धन और निराश्रितों की सेवा करने का कार्य किया गया। इस दौरान शहर के माधवचौक स्थित हनुमान मंदिर एवं अस्पताल चौराहा स्थित श्रद्धाश्रम पहुंचकर यहां स्व.सांवलदास गुप्ता की 7वीं पुण्यतिथि के अवसर पर समस्त गरीब, निर्धन, निराश्रित एवं वृद्धजनों को भोजन कराया गया। इस अवसर पर सांवलदास गुप्ता परिवार के परिजन भी मौजूद रहे जिसमें राकेश गुप्ता, रामविलास गुप्ता, दिनेश गुप्ता, पूर्व नपाध्यक्ष मुन्ना लाल कुशवाह, मुकेश गुप्ता, प्रतीक गुप्ता, मनीष गुप्ता, सोनू राजावत, प्रशांत गुप्ता, अमन गुप्ता, आदित्य गुप्ता, आदर्श गुप्ता, नरेंद्र बंसल, मनीष गुप्ता एवं रितिक गर्ग आदि मौजूद रहे। जिन्होंने इस सेवा कार्य में योगदान दिया और यहां दिवंगत स्व.सांवलदास गुप्ता के पदचिह्नों पर चलने का संकल्प परिजनों के द्वारा लिया गया।

No comments:

Post a Comment