Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, May 13, 2023

शिवपुरी में पकड़े राजश्री पान मसाले से भरे दो ट्रक,न बिल और न बिल्टी,लगाई 58.41 लाख की पेनल्टी


शिवपुरी
। शिवपुरी में राज्य कर वृत्त शिवपुरी के सहायक आयुक्त ने राजश्री पान मसाला से भरे दो ट्रकों को पकड़ा है। उक्त दोनों ट्रकों के पास से जब बिल,बिल्टी और ई वे बिल की मांग की तो वह नहीं दिखा पाए। जिसके चलते विभाग ने इन पर 58. 41 लाख रूपए की पेनाल्टी लगाई हैं

जानकारी के अनुसार कल राज्य कर वृत्त शिवपुरी के सहायक आयुक्त प्रवीण कुमार प्रजापति ने बताया कि राज्य कर आयुक्त के निर्देश पर दो गाडिय़ां आरजे 11 जीबी 8882 और आरजे 11 जीबी 8883 को पकड़कर जांच की गई। दोनों ट्रकों में राजश्री पान मसाला भरा हुआ था। उक्त दोनों ट्रक बिना बिल्टी, बिल और ई-वे बिल के माल परिवहन करते पाया गया। बिना दस्तावेज लोड माल पर पेनाल्टी लगाई है जिसमें पहली गाड़ी पर 28 लाख 5 हजार 400 रु. और दूसरी गाड़ी पर 30 लाख 35 हजार 750 रु. शामिल हैं। दोनों ही वाहन गुरुकृपा ट्रांसपोर्ट भोपाल के हैं। कुल 58 लाख 41 हजार 400 रु. की पेनाल्टी वसूली जा रही है।

No comments:

Post a Comment