Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, May 13, 2023

जैन आचार्य विजेंद्र सूरी की 58 वीं पुण्यतिथि मनाई गई


चरणों में एवं तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई

शिवपुरी। शिवपुरी में जैन आचार्य विजेंद्र सूरी जी की 58 वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। जैन आचार्य को उनकी 58 वीं पुण्यतिथि पर विजय धर्म सूरी समाधि मंदिर के सामने स्थित उनके चरणों में एवं तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर विजय धर्म सूरी समाधि मंदिर वीर तत्व प्रकाशक मंडल ट्रस्ट के प्रबंधक यशवंत जैन गुगलिया, चंदा जैन, सुनीता सराक, यशवंत सिंह यादव ने भी उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। जैन आचार्य धर्म विजयधर्म सूरी के शिष्य आचार्य विजेंद्र सूरी ने 9 मई 1966 को शिवपुरी में अपना देह त्याग किया था। उनकी देह का संस्कार समाधि मंदिर के सामने शिवपुरी समाज के मंगलचंद कोचेटा ने किया था।

No comments:

Post a Comment