Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, May 14, 2023

हैप्पीडेज स्कूल की क्रिकेट टीम ने बीआरजी क्रिकेट अकैडमी वडोदरा को 5 विकेट से हराकर मैच जीता



शहर के स्थानीय हैप्पी डेज स्कूल में दीवान सुरेंद्र लाल मेमोरियल टी-20 मैच खेला गया

शिवपुरी-हैप्पी डेज स्कूल के क्रिकेट कोच गिर्राज शर्मा एवं मृदुल शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि आज खेले गए ञ्ज20 मैच में हैप्पीडेज स्कूल और बी.आर.जी. क्रिकेट एकेडमी बड़ोदरा की टीम के मैच में टॉस जीतकर हैप्पी डेज स्कूल की कप्तान आयुष राठौर ने गेंदबाजी करने का निर्णय लिया बी.आर.जी. क्रिकेट एकेडमी बड़ोदरा की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनके जल्दी चार बल्लेबाज 24 रन पर आउट हो गए बी.आर.जी. अकादमी बड़ोदरा की  पूरी टीम 20 ओवर में 111 रन बनाकर पवेलियन लौट गई बी.आर.जी. एकेडमी की ओर से निकेत ने 17 रन क्रिस ने 17 रन जयदीप ने 18 रन जयदीप जांगड़ 20 रन का योगदान दिया 

हैप्पीडेज स्कूल की ओर से बॉलिंग करते हुए आवेश ने 3 विकेट अर्जुन श्रीवास्तव ने 2 विकेट और अभीराजा चौहान ने दो विकेट लिए इस तरह 112 रन का लक्ष्य हैप्पीडेज की टीम को मिला हैप्पीडेज की ओर से बैटिंग करते हुए करण पाल ने 43 रन हर्षित उपाध्याय ने नाबाद 33 रन आयुष और अभी राजा ने 9 एवं 5 रन बनाए 

इस तरह से हैप्पी डेज स्कूल की टीम ने 13 ओवर में 5 विकेट से इस मैच को जीतकर विजेता टीम बनी इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार हैप्पीडेज स्कूल के खिलाड़ी आवेश खान को दिया गया। आज के के इस दीवान सुरेंद्र लाल मेमोरियल टी 20 मैच के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदोरिया थे।

 मैच में अतिथि के रूप में हैप्पीडेज स्कूल की प्राचार्य श्रीमती अंजू शर्मा,महेंद्र उपाध्याय, शिक्षा विभाग के जिला खेल अधिकारी महेंद्र सिंह तोमर, संजीव बांझल, वरिष्ठ क्रिकेटर गिरीश मिश्रा मामा, ग्वालियर से इंद्रजीत शिंदे, केके गुप्ता, वरिष्ठ क्रिकेटर छोटे खान बी.आर.जी. एकेडमी बड़ोदरा की टीम के कोच अर्जुन सिंह मकवाना आदि उपस्थित रहे। हैप्पीडेज स्कूल के खेल विभाग से मनोज मिताई, गिर्राज शर्मा, मृदुल शर्मा, राजेश सिंह, मनीष राठौर की मैच को संपन्न कराने में मुख्य भूमिका रही। मैच के अंपायर अमर प्रजापति और शोएब खान रहे एवं डिजिटल स्कोरिंग धर्मेंद्र चंदेल एवं संजय चौहान ने की।

No comments:

Post a Comment