Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, May 10, 2023

थाना सिरसोद ने चोरी गयी मोटरसाईकिल 24 घण्टे में बरामद कर 02 चोर किए गिरफ्तार


शिवपुरी-
बीती 09 मई को फरियादी सतीश धाकड पुत्र हरीप्रसाद धाकड उम्र 26 साल निवासी ग्राम ऊँची बरोद थाना बैराड रिपोर्ट किया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटरसाईकिल क्र. एम.पी.33 एन.2960 चोरी कर ली है। उक्त सूचना पर थाना सिरसौद पर अपराध क्रमांक 84/23 धारा 379, भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया पुलिस अधीक्षक रघुवंशी प्रसाद को सूचना से अवगत कराया गया। जिनके द्वारा तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया एवं एसडीओपी पोहरी के निर्देशन में चोरी गयी मोटरसाईकिल को घटना के महज 24 घंटे के अंदर ही 10 मई को झिरी खौरघार रोड गैस प्लांट के पास से मुखविर की सूचना पर आरोपी मलखान उर्फ मल्खे पुत्र अमरलाल शाक्य उम्र 33 साल, आकाश पुत्र राकेश शाक्य उम्र 23 साल निवासीगण ग्राम रौनाखेडी थाना सिरसौद से चोरी गयी मोटरसाईकिल क्र.एम.पी.33 एन.2960 जप्त की गयी। इस सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी विवेक यादव, सउनि दिनेश यादव, प्रआर.संतोष वैस,प्रआर.महेन्द्र सेंगर,आर.बाबूलाल की भूमिका रहीं।

No comments:

Post a Comment