Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, May 13, 2023

रूद्र योगपीठ ऋषिकेश से प्रशिक्षित प्रनीता 15 मई से पटेल पार्क में नि:शुल्क कराएंगी योगा


पटेल पार्क विकास समिति का आयोजन

शिवपुरी। रूद्र योगपीठ ऋषिकेश से योगा का प्रशिक्षण लेकर आई प्रनीता अग्रवाल 15 मई से पटेल पार्क में सुबह 6 से 7 बजे तक नि:शुल्क योग शिविर लगा रहीं हैं। यह आयोजन पटेल पार्क विकास समिति के सहयोग से लगाया जा रहा है। पटेल पार्क विकास समिति और प्रशिक्षक प्रणिता अग्रवाल ने सभी से अपील की है कि जो भी शहर वासी योग करना अथवा सीखना चाहते हैं वो 15 मई से सुबह 6 से 7 बजे पटेल पार्क आकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। यह क्लास पूरी तरह नि:शुल्क रहेगी। प्रशिक्षणार्थियों को बैठने के लिए मेट अथवा आसन अपने साथ लाना होगा।

No comments:

Post a Comment