पिछोर- बुधवार पिछोर के रन्नौद रोड पर स्थित आजीविका मिशन की नवीन इमारत में जल जीवन मिशन के अंतर्गत विकासखंड पिछोर खनियाधाना के नल जल योजनाओं की समीक्षा बैठक लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा जनपद पंचायत के जनप्रतिनिधि सरपंच सचिव आदि को लेकर कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी द्वारा ली गई जिसमें सभी पंचायतों के सरपंच और सचिवो के अलावा पीएचई विभाग के उपयंत्री के साथ प्रत्येक नल-जल योजना की समीक्षा की गई, समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने पीएचई विभाग को शक्त निर्देश दिए है कि आगामी एक सप्ताह में जहाँ भी नल-जल योजना स्वीकृत हैं उन्हें चालू कराए, कलेक्टर ने एसडीएम अरविंद साह और जनपद सीईओ पुष्पेंद्र ब्यास को निर्देशित किया कि आप एक सप्ताह में पुनः समीक्षा कर योजनाओं को चालू करा कर मुझे रिपोर्ट करेंगे, हर हाल में हरेक योजना चालू हो अब ओर कोताही नहीं बरती जाएगी, कलेक्टर ने कहा कि मुझे आज की समीक्षा बैठक में सरपंचों ने जो समस्याएं बताई हैं उनपर तुरंत संज्ञान लेते हुए समाधान कराएं,
बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित पडैरिया ने कलेक्टर से आग्रह किया कि जो नल-जल योजना विगत कई बर्षो से अधूरी पडीं हैं उन्हें तत्काल पूर्ण कराकर ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराएं और जिन योजनाओं में गड़बड़ी हुई है उन सभी संबंधितों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाए, जिला पंचायत सीईओ उमरावसिंह मरावी द्वारा सभी पंचायतों की समीक्षा क्रम वाई क्रम की गई और समस्याओं के निराकरण के लिए समयावधि निर्धारित की गई, बैठक में पिछोर तहसीलदार शिवशंकर गुर्जर, खनियाधनातहसीलदार,पिछोर सीएमओ राघवेंद्र पालिया,खनियाधाना सीईओ आर पी गोराशिया,पिछोर बीईओ,बीआरसीसी पीएचई विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के साथ साथ विधुत विभाग, राजस्व विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे,
No comments:
Post a Comment