कल्पना एक्स रे संचालक डॉ.भगवत बंसल, समाजसेवी अमन गोयल, एड.गिरीश गुप्ता ने विजेता टीम को किया पुरूस्कृतशिवपुरी-शहर के मध्यम स्थानीय पोलोग्राउण्ड मैदान में शहर के वरिष्ठ समाजसेवी स्व.एड. एमडी गोयल स्मृति में नाईट क्रिकेट टर्नामेंट का आयोजन कार्यक्रम संयोजक एड.श्याम सुन्दर गोयल एवं चाचा फ्रेण्ड्स क्लब संयोजक समाजसेवी अमरीश चाचा के द्वारा किया जा रहा है। इस नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट में गत दिवस कार्यक्रम के अतिथि कल्पना एक्स रे के संचालक डॉ.भगवत बंसल, वरि. अधिवक्ता गिरीश गुप्ता, समाजसेवी अमन गोयल, राजेश गोयल रजत, भवन दण्डौतिया आदि रहे जिनके द्वारा टूर्नामेंट में चल रहे मुकाबले के विजयी टीम को स्मृति चिह्न व अन्य उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट का संचालन अमरीश चाचा के द्वारा जबकि खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाने और टूर्नामेंट में कॉमेन्ट्री वरिष्ठ क्रिकेटर छोटे खां, कमल बाथम शेरा, विवेकवर्धन शर्मा व राजेश गोयल रजत के द्वारा संयुक्त रूप से की गई है।
सीआरपीएफ और शिवपुरी क्रिकेट अकादमी ने जीते अपने मुकाबले, पहुंची क्वार्टर फायनल में
स्व.एड. एमडी गोयल स्मृति नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट में बीती रात्रि को सीआरपीएफ क्लब एवं चक दे इंडिया टीम के बीच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले बैंटिंग को चुना और यहां बल्लेबाजी करते हुए सीआरपीएफ क्लब की ओर से मंजूनाथ के द्वारा सर्वाधिक 33 रन बनाए जिसमें उनका साथ उदित ने दिया जिन्होंने 23 रन बनाए, इस तरह 10 ओवरों में पूरी टीम के द्वारा 100 रनों का लक्ष्य चक दे इंडिया को दिया गया। जिसमें जबाब में उतरी चक दे इंडिया टीम की ओर से बेहतरीन खेल खेलते हुए अंशुल के द्वारा 31 रन, अजहर के द्वारा 41 रन बनाने के बाबजूद भी पूरी टीम महज 3 रनों से पराजित हो गई और यहां सीआरपीएफ क्लब के विजेता बनने पर मंजूनाथ को मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार दिया गया।
इसके बाद दूसरा मैच शिवपुरी क्रिकेट अकादमी व जय शिव क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जिसमें शिवपुरी अकादमी ने टॉस जीता ओर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 117 रन बनाए जिसमें राजकुमार ने 47 रन, सागर ने 19, भानू ने 15 रनों का योगदान दिया, जय शिव की ओर से 3 विकेट आदि सिंह ने लिए, जबाब में उतरी जयशिव क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 94 रनों पर ही ऑल आउट हो गई जिसमें तरूण ने 21 रन, पुष्पेन्द्र ने 9 रन और दीपक ने 17 रन बनाए, यहां शिवपुरी क्रिकेट अकादमी ने 23 रनों के बड़े अंतर से जय शिव क्रिकेट क्लब को पराजित कर अगले दौर में प्रवेश प्राप्त किया।
यहां शिवपुरी अकादमी के विजयी होने पर टीम के राजकुमार कुशवाह को 47 रन बनाने और 2 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार दिया गया। यहां इन खिलाडिय़ों की जीत पर खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे, क्रिकेट कोच अरूण सिंह, गिरीश मिश्रा मामा व टीम के कोच कमल सिंह बाथम शेरा के द्वारा उत्साहवर्धन करते हुए बधाईयां दी गई।
No comments:
Post a Comment