Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, April 23, 2023

अपना घर आश्रम पहुंचे कलेक्टर रविन्द्र चौधरी व जिला आबकारी अधिकारी वीरेन्द्र धाकड़


प्रभुजियों से मुलाकात कर आश्रम संचालकों ने दी संचालन एवं गतिविधियों की जानकारी

शिवपुरी-अपनों से बेखबर दुनिया से अंजान प्रभुजी की सेवा के रूप में संचालित अपना घर आश्रम में भ्रमण करने के लिए रविवार को कलेक्टर रविन्द्र चौधरी भी पहुंचे जिनके साथ जिला आबकारी अधिकारी वीरेन्द्र धाकड़ भी मौजूद रहे। यहां सर्वप्रथम अपना घर आश्रम के संचालकगणों अध्यक्ष रमेशचंद अग्रवाल, वित्त सचिव गोविद बंसल, प्रभुजी की सेवा में कार्यरत गौरव जैन के द्वारा कलेक्टर रविन्द्र चौधरी एवं जिला आबकारी अधिकारी वीरेन्द्र धाकड़ को आश्रम का भ्रमण कराया गया और यहां संचालित गतिविधियों को बताया। 

इसके अलावा जिलाधीश रविंद्र कुमार चौधरी एवं वीरेंद्र धाकड़ जिला आबकारी अधिकारी के द्वारा अपना घर आश्रम पुरुष एवं महिला आश्रम में मौजूद प्रभुजियों से मुलाकात भी की और चर्चा भी की गई। इस दौरान अपना घर आश्रम के सभी पदाधिकारी व सदस्यगण भी यहां मौजूद जिनकी मौजूदगी में आश्रम के अध्यक्ष रमेश चंद्र अग्रवाल द्वारा दोनों आश्रम के सेवा गतिविधियों को अवगत कराया तथा जिलाधीश को निवासरत प्रभुजियो की जा रही सेवा बहुत अच्छी लगी एवं आश्रम की बहुत सराहना की। इस अवसर पर जिलाधीश के द्वारा अपना घर में जो भी और प्रभु जी की खुशी के लिए नई योजनाएं आश्रम में लाने का आश्वासन अपना घर टीम को दिया और कहा कि अपना घर और हम सभी मिलकर प्रभुजी की सेवा हमेशा करते रहेंगे।

No comments:

Post a Comment