नवीन पेंशन योजना का विरोध कर सम्पूर्ण भारत में कर्मचारियों का रैली-प्रदर्शन जारीशिवपुरी- जनवरी 2005 से कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना बंद कर नवीन पेंशन योजना की व्यवस्था कर्मचारियों को दी गई थी। जिसके दुष्परिणामों एवं भविष्य की अस्थिरता को लेकर देश भर में कर्मचारी नवीन पेंशन योजना का विरोध कर रहे हैं। जिसके तारतम्य में राष्ट्रीय आंदोलन के तहत सैंकड़ों कर्मचारियों ने शिवपुरी जिला मुख्यालय पर रैली प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति, माननीय प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन शिवपुरी जिलाधीश की ओर तहसीलदार अशीष जयसवाल को सौंपा।
पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिजय कुमार बंधु के आव्हान पर सम्पूर्ण भारत के पेंशन बिहीन राज्यों के जिला मुख्यालयों पर संबैधानिक रैली प्रदर्शन व ज्ञापन का कार्यक्रम आयोजित था। जिसके क्रम में शिवपुरी जिलाध्यक्ष भरत धाकड़ एवं अन्य कर्मचारी संघों के जिलाध्यक्षों के नेत्रत्व में गत दिवस दस सैंकड़ा से अधिक पेंशन विहीन कर्मचारी अमर शहीद तात्याटोपे समाधि स्थल पर एकत्रित हुए जहां से पुरानी पेंशन की मांग के समर्थन में हाथों में तख्तियां लिए व नारेवाजी करते हुए राजेश्वरी रोड़, गुरूद्वारा चैक, माधव चैक कोर्ट रोड़ होते हुए अस्पताल चैराहा से कलेक्ट्रेट पर पहुॅचे
जहां एनएमओपीएस के संगठन मंत्री मनमोहन जाटव अन्य कर्मचारी संघों के जिलाध्यक्षों में राजकुमार सरैया, सुनील वर्मा, स्नेह रघुवंशी, कौशल गौतम, नगेन्द्र रघुवंशी, गोविन्द अवस्थी, धर्मेन्द्र रघुवंशी, अरविन्द सरैया, विपिन पचौरी, धर्मेन्द्र सिंह, राजा बाबू आर्य, उमेश करारे, पवन अवस्थी, अवधेश तोमर, कपिल पचैरी, प्रदीप अवसथी, अमरदीप श्रीवास्तव एवं एक सैंकड़ा से अधिक महिला कर्मचारियों के सहयोग से सामूहिक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति, माननीय प्रधानमंत्री, महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री म.प्र.शासन एवं प्रमुख सचिव एवं अपर सचिव को संबोधित ज्ञापन शिवपुरी जिलाधीश की ओर से शिवपुरी तहसीलदार आशीष जयसवाल को सौंपा। आक्रोशित कर्मचारियों का कहना है कि पुरानी पेंशन योजना बहाली तक बह अपना आंदोलन जारी रखेंगे।
No comments:
Post a Comment