शिवपुरी- शहर में पहली बार मॉं पीताम्बरा भक्त मण्डल शिवपुरी के तत्वाधान में बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ आज सोमवार 24 अप्रैल को मॉं पीताम्बर का प्राकट्योत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान शहर के बीचों बीच माधवचौक चौराहे पर एक स्टॉल लगाकर सायं 5 बजे से भण्डारा प्रसादी का वितरण किया जाएगा। पीतांबरा माई भक्त मंडल के सदस्यों ने बताया कि इस बार विशाल भंडारा माधव चौक पर किया जाएगा भंडारे से पहले मां पीतांबरा माई की आरती की जाएगी इसके बाद भंडारा वितरित किया जाएगा। कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या भक्तजनों से आग्रह किया गया है कि मॉ पीताम्बरा प्राकट्योत्सव के अवसर पर आयोजित भण्डारे में पहुंचकर प्रसादी ग्रहण करें। यह आयोजन पहली बार नगर में मॉं पीताम्बरा भक्त मण्डल शिवपुरी के तत्वाधान में होने जा रहा है। बता दें कि मॉं पीताम्बरा पीठ दतिया में वृहद स्तर पर मॉं पीताम्बर की भव्य शोभायात्रा मप्र शासन के गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा के मुख्यातिथ्यि में निकाली जाएगी तो वहीं जिला मुख्यालय शिवपुरी पर भी भण्डारा प्रसादी के रूप में यह प्राकट्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
शिवपुरी- शहर में पहली बार मॉं पीताम्बरा भक्त मण्डल शिवपुरी के तत्वाधान में बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ आज सोमवार 24 अप्रैल को मॉं पीताम्बर का प्राकट्योत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान शहर के बीचों बीच माधवचौक चौराहे पर एक स्टॉल लगाकर सायं 5 बजे से भण्डारा प्रसादी का वितरण किया जाएगा। पीतांबरा माई भक्त मंडल के सदस्यों ने बताया कि इस बार विशाल भंडारा माधव चौक पर किया जाएगा भंडारे से पहले मां पीतांबरा माई की आरती की जाएगी इसके बाद भंडारा वितरित किया जाएगा। कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या भक्तजनों से आग्रह किया गया है कि मॉ पीताम्बरा प्राकट्योत्सव के अवसर पर आयोजित भण्डारे में पहुंचकर प्रसादी ग्रहण करें। यह आयोजन पहली बार नगर में मॉं पीताम्बरा भक्त मण्डल शिवपुरी के तत्वाधान में होने जा रहा है। बता दें कि मॉं पीताम्बरा पीठ दतिया में वृहद स्तर पर मॉं पीताम्बर की भव्य शोभायात्रा मप्र शासन के गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा के मुख्यातिथ्यि में निकाली जाएगी तो वहीं जिला मुख्यालय शिवपुरी पर भी भण्डारा प्रसादी के रूप में यह प्राकट्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
No comments:
Post a Comment