Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, April 3, 2023

श्रीबांकड़े हनुमान मंदिर पर भव्य सुन्दरकाण्ड, आरती व प्रसाद वितरण आज


जानकी सेना संगठन के द्वारा किया जाएगा सुन्दरकाण्ड पाठ

शिवपुरी- श्रीहनुमान जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में हिन्दू उत्सव समिति एवं कैला माता सनातन धर्मप्रेमी बन्धु शिवपुरी के तत्वाधान में आगामी 4 अप्रैल को शहर के प्रसिद्ध सिद्ध क्षेत्र स्थल श्रीबांकड़े हनुमान मंदिर पर भव्य सुन्दरकाण्ड, आरती व प्रसाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस दौरान यहां जानकी सेना संगठन के द्वारा सुन्दरकाण्ड पाठ किया जाएगा।

हिन्दू उत्सव समिति के द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि 4 अप्रैल को श्रीहनुमान जयंती महोत्सव के अवसर पर श्रीबांकड़े हनुमान मंदिर पर प्रात: 7 बजे से संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ 10 बजे तक होगा तत्पश्चता आरती के साथ प्रसाद का वितरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम में समस्त सनातनी धर्मप्रेमीजन सादर आमंत्रित है। इस दौरान श्रीबांकड़े हनुमान मंदिर महंत श्री गिरिराज जी महाराज एवं प्रसिद्ध श्रीमद् भागवत कथा मर्मज्ञ आचार्य डॉ.गिरीश जी महाराज  का पावन सानिध्य धर्मप्रेमीजनों को प्राप्त होगा और आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में बढ़-चढ़कर लोग भाग लेंगें ऐसा आह्वान किया गया है। यहां श्रीबांकड़े हनुमान जी महाराज का विशेष श्रृंगार, आरती एवं भोग भी लगाया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही है।

No comments:

Post a Comment