शिवपुरी-शहर में अंबेडकर जयंती के अवसर पर निकाले गए भव्य चल समारोह का शहर के ग्वालियर वायपास पर भी स्वागत किया गया। जिसमें समाजसेवी संस्था बीपीएम जयहिंद मिशन अध्यक्ष जेलर व्ही.एस. मौर्य एवं संत रैदास लोक कल्याण ट्रस्ट अध्यक्ष डा.कपिल मौार्य के तत्वाधान संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर चल समारोह का जल वितरण करते हुए स्वागत किया गया। यहां स्वागत समारोह में संस्था के अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण भी शामिल हुए जिसमें श्रीमती माया मौर्य, आदित्य शिवपुरी, डॉ.दीपक जौहरी, डॉ.राकेश मौर्य, डॉ.रश्मि मौर्य, आकाश जाटव, पवन जाटव, घनश्याम जाटव, सर्जन राजे, केदार गोलिया, नीरज जाटव, शनि जाटव आदि शामिल रहे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जाटव समाजजनों ने इस विशाल चल समारोह में सहभागिता की जिनका स्वागत जल वितरण करते हुए समाजसेवी संस्था जयहिंद बीपीएम मिशन व संत रैदास लोक कल्याण ट्रस्ट के द्वारा किया गया। इस स्वागत समारोह में चल समारोह पर पुष्पों की वर्षा भी की गई।
शिवपुरी-शहर में अंबेडकर जयंती के अवसर पर निकाले गए भव्य चल समारोह का शहर के ग्वालियर वायपास पर भी स्वागत किया गया। जिसमें समाजसेवी संस्था बीपीएम जयहिंद मिशन अध्यक्ष जेलर व्ही.एस. मौर्य एवं संत रैदास लोक कल्याण ट्रस्ट अध्यक्ष डा.कपिल मौार्य के तत्वाधान संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर चल समारोह का जल वितरण करते हुए स्वागत किया गया। यहां स्वागत समारोह में संस्था के अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण भी शामिल हुए जिसमें श्रीमती माया मौर्य, आदित्य शिवपुरी, डॉ.दीपक जौहरी, डॉ.राकेश मौर्य, डॉ.रश्मि मौर्य, आकाश जाटव, पवन जाटव, घनश्याम जाटव, सर्जन राजे, केदार गोलिया, नीरज जाटव, शनि जाटव आदि शामिल रहे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जाटव समाजजनों ने इस विशाल चल समारोह में सहभागिता की जिनका स्वागत जल वितरण करते हुए समाजसेवी संस्था जयहिंद बीपीएम मिशन व संत रैदास लोक कल्याण ट्रस्ट के द्वारा किया गया। इस स्वागत समारोह में चल समारोह पर पुष्पों की वर्षा भी की गई।
No comments:
Post a Comment