Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, April 18, 2023

नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा व सीएमओ डॉ.के एस सगर ने पक्षियों की सेवा के लिए तिकोनिया पार्क में लगाए सकोरे




शिवपुरी-
गर्मी के मौसम को देखते हुए नगर के लोगों के लोगों की जनसेवा करते हुए नगर की प्रथम महिला श्रीमती गायत्री शर्मा एवं नपा सीएमओ डॉ.के.एस.सगर के द्वारा अब पक्षियों के लिए सेवा के लिए भी अनुकरणीय पहल की गई है। नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत आने वाले तिकोनिया पार्क परिसर में नपाध्यक्ष व सीएमओ के द्वारा मिलकर यहां मौजूद वृक्षों पर पक्षियों के लिए सकोरे ना केवल बांटे गए बल्कि पेड़ों पर सकोरे भी टांगे गए ताकि बेजुबान पक्षी पीने के पानी के लिए इधर-उधर परेशान ना हो। इस दौरान नपा के स्वच्छता निरीक्षक योगेश शर्मा भी मौजूद रहे। 

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा व सीएमओ डॉ.के.एस.सगर के द्वारा संयुक्त रूप से तिकोनिया पार्क का भ्रमण किया गया और पार्क को बेहतर बनाए जाने को लेकर रूपरेखा तय की गई यहां मिली कमियों को दूर करते हुए नगर वासियों के लिए साफ-स्वच्छ और घूमने के लिए अच्छा माहौल निर्मित किया जाए इसे लेकर इस पार्क का सर्वांगीण विकास किया जाएगा। यहां मौजूद स्वच्छता निरीक्षक योगेश शर्मा के द्वारा अधिकारियों के मिले निर्देशों के तहत पार्क को सुव्यवस्थित करने के लिए कार्य किए जाऐंगें। यहां संकोरे वितरित करते हुए नपाध्यक्ष व सीएमओ अन्य आमजन से भी इस तरह के अनुकरणीय सेवा कार्य करने का आह्वान किया। इसके साथ ही शहर की बैंक कॉलोनी व अंबेडकर पार्क एबी रोड़ पर भी नपा के द्वारा पक्षियों के लिए संकोरे की व्यवस्था की गई है यहां भी बड़ी संख्या में पक्षियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था की गई है।

No comments:

Post a Comment