मौके पर ही यातायात थाने लाकर नंबर डलवालए और की कार्यवाहीशिवपुरी- कभी भी कोई अपराधी यदि बिना नंबर की बाईक को लेकर भाग जाए तो उसे पकडऩे के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। ऐसे में नवागत पुलिस अधीक्षक रघुवंशी सिंह भदौरिया के निर्देशन में अति.पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया व एसडीओपी अजय भार्गव के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी रणवीर यादव के द्वारा ऐसे वाहन जो बिना नंबर के शहर में फर्राटे भर रहे है के खिलाफ चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें शहर के अस्प्ताल चौराहा, ग्वालियर वायपास, झांसी तिराहा, गुरूद्वारा, गुना वायपास, माधवचौक चौराहा आदि स्थानों पर ऐसे वाहनों को धरपकड़ करने की कार्यवाही की गई जिसमें 70 से अधिक वाहनों को पकड़ा गया और इन बिना नंबर के वाहनों को सीधे यातायात थाने ले जाया गया जहां मौके पर ही वाहन चालक के द्वारा अपने वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर को ना केवल अंकित कराया गया बल्कि अब तक बिना नंबर के वाहन चलाए जाने को लेकर मौके पर ही कार्यवाही भी की गई।
इस दौरान यातायात प्रभारी रणवीर यादव के द्वारा समस्त दुपहिया वाहन चालकों को समझाईश दी गई कि वाहन पर बिना नंबर के कोई भी बाईक रोड़ पर दिखी तो ऐसे वाहनों को राजसात करने की कार्यवाही की जाएगी, इसलिए वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें और वाहन को रजिस्टे्रशन नंबर अंकित नेम प्लेट के साथ ही चलाए। यहां पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा 70 से अधिक बिना नंबर शहर में संचालित मोटरसाइकिल को थाना यातायात ले जाकर कार्रवाई की गई। थाने पर ही नंबर प्लेट एवं पेंटर द्वारा गाड़ी पर नंबर भी डलवाए गए। बता दें कि शहर में आए दिन हो रही घटनाओं को देखते हुए यह कार्रवाई की जा रही है क्योंकि पुलिस की सीसीटीवी कैमरा में बिना नंबर की गाड़ी ट्रेस नहीं हो पाती है जिससे अपराधी तक पहुंच पाना कठिन हो जाता है।
No comments:
Post a Comment