करीला धाम में 29 अप्रैल को होगा विशाल सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन
शिवपुरी, आगामी 29 अप्रैल को श्री जानकी जयंती के शुभावसर पर प्रसिध्द करीला धाम पर विशाल सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जावेगा।इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन सांसद डॉ केपी यादव के संयोजकत्व में होगा।जिसमें शिवपुरी के श्री जानकी सेना सङ्गठन के सदस्य भी सम्मिलित होंगे जिन्होंने हाल ही में सामूहिक सुंदरकांड का विश्वकीर्तिमान स्थापित किया था।इस अवसर पर सुन्दरकांड के बाद श्री जानकी माता के प्रकटोत्सव कार्यक्रम का आयोजन भी होगा।इसके लिए आज सांसद डॉ केपी यादव ने व्यवस्थाओं से सम्बंधित प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। इस अवसर पर करीला ट्रस्ट के अध्यक्ष महेंद्र सिंह यादव सहित मुंगावली अनुभाग के समस्त प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment