नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा व सीएमओ डॉ.के.एस.सगर सहित गणमान्य नागरिकों ने किया शुभारंभशिवपुरी- मप्र शासन की कैबीनेट मंत्री खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की प्रेरणा से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी समाजसेवी व नगर पालिका में पीआईसी सदस्य वार्ड क्रं.37 से पार्षद गौरव सिंघल के द्वारा स्थानीय गुरूद्वारा चौराहे पर आर.ओ.शीतल जल प्याऊ की स्थापना की गई है। जिसका विधिवत शुभारंभ नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा व सीएमओ डॉ.के.एस.सगर के द्वारा किया गया। यहां सर्वप्रथम प्याऊ की पूजा-अर्चना की गई तत्पश्चात स्वास्तिक बनाने के बाद नारियल फोड़ते हुए समस्त आमजन को प्रसाद बांटकर इस प्याऊ का शुभारंभ किया गया। इस दौरान सबसे पहले नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा के द्वारा प्याऊ का पानी पीकर इसकी शुरूआत की।
इस अवसर पर नपा सीएमओ डॉ.के.एस.सगर भी पहुंचे जिन्होंने इस प्याऊ की स्थापना को सराहा और आमजन के लिए इस भीषण गर्मी के दौर में आर.ओ. का शीतल ठण्डा जल पिलाना जनसेवा का अनुकरणीय कार्य बताया। इसके लिए पार्षद गौरव सिंघल के इस प्रेरणादायी कार्य की प्रशंसा भी की गई।
इस दौरान भाजपा के पूर्व पार्षद ज्ञानप्रकाश जैन, मंडल अध्यक्ष विपुल जैमिनी, के.पी.परमार, रीतेश जैन सहित मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष विष्णु गुप्ता पिपरघार वाले, निर्मल गुप्ता, अजीत अग्रवाल, अनूप गोयल, वर्तमान मध्यदेशीय अग्रवाल समाज अध्यक्ष श्याम गुप्ता, भाजयुमो जिला कोषाध्यक्ष विकास गोयल, राजू गोयल, देवेन्द्र गोयल, एसबीआई शाखा प्रबंधक गौरव यादव आदि सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे जिन्होंने इस प्याऊ के शुभारंभ अवसर पर प्याऊ के ना केवल जल को ग्रहण किया बल्कि अन्य लोगों को भी जल पिलाने में अपना योगदान दिया। यहां सभी उपस्थिजनों के प्रति प्याऊ के संस्थापक पार्षद गौरव सिंघल के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment