Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, April 19, 2023

शहीद मेले के प्रथम दिन देशभक्ति से ओत-प्रोत गीतों की प्रस्तुति दी गई


शिवपुरी-
अमर शहीद तात्याटोपे के बलिदान दिवस पर आयोजित शहीद मेले के प्रथम दिन संध्या के दौरान भोपाल की सुश्री सुहासिनी जोशी व उनके दल के द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत गीतों की प्रस्तुति दी गई।

संस्कृति विभाग, स्वराज संस्थान संचालनालय एवं जिला प्रशासन के सहयोग से यह दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। प्रथम दिवस शाम को आयोजित कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गयी। इस कार्यक्रम में राज्यमंत्री दर्जा प्रहलाद भारती, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी, अपर कलेक्टर विवेक रघुवंशी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, पार्षदगण एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान गायिका सुहासिनी जोशी व उनके सहयोगी कलाकारों के द्वारा ''हम उस देश के वासी है जिस देश में गंगा बहती हैÓÓ, ''जहां डाल-डाल पर सोने की चिंडिय़ा करती है बसेरा, वो भारत देश है मेराÓÓ, ''माई, मेरा रंग दे बंसती चोलाÓÓ सहित अन्य देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों द्वारा देशभक्ति गीतों को खूब सराहा गया। इसके अलावा उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा भी सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गयी।

No comments:

Post a Comment