शिवपुरी/पिछोर-प्रसिद्ध कथावाचक जयाकिशोरी देवी की पिछोर में भागवत सप्ताह समाप्ति के दौरान मंच से पिछोर विधायक केपी सिंह कक्काजू ने कहा कि पिछोर में यह अभीतक का सवसे बड़ा आयोजन रहा जिसमें रोजाना इतनी ज्यादा भीड़ एकत्रित हुई, उन्होने प्रसिद्ध कथावाचक जयाकिशोरी जी को आगामी समय में खनियाधाना में भी कथा सुनाने के लिये मंच से आमन्त्रित किया और कहा कि तारीख आपकी जब भी तय हो हमारा अभी से आपको आमन्त्रण है। पूर्व मंत्री एवं विधायक कक्काजू ने शान्तिपूर्ण ढंग से कथा का आनन्द उठाने के लिये सभी जनता का तथा आयोजक रूपसिंह परिहार को धन्यबाद दिया। अन्त में कक्काजू ने सभी के साथ मिलकर भागवत जी की आरती की और प्रसाद बितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी सहयोगी जनों का सम्मान भी मंच पर किया गया। इस भागवत सप्ताह में जयाकिशोरी देवी के भजनों पर महिलायें सभी भक्तों ने नाचकर झूमकर कर आनन्द उठाया। कथा समाप्ति के बाद जयाकिशोरी देवी ने सभी जनसमूह को जयराम जी बोलकर बिदाई ली।
शिवपुरी/पिछोर-प्रसिद्ध कथावाचक जयाकिशोरी देवी की पिछोर में भागवत सप्ताह समाप्ति के दौरान मंच से पिछोर विधायक केपी सिंह कक्काजू ने कहा कि पिछोर में यह अभीतक का सवसे बड़ा आयोजन रहा जिसमें रोजाना इतनी ज्यादा भीड़ एकत्रित हुई, उन्होने प्रसिद्ध कथावाचक जयाकिशोरी जी को आगामी समय में खनियाधाना में भी कथा सुनाने के लिये मंच से आमन्त्रित किया और कहा कि तारीख आपकी जब भी तय हो हमारा अभी से आपको आमन्त्रण है। पूर्व मंत्री एवं विधायक कक्काजू ने शान्तिपूर्ण ढंग से कथा का आनन्द उठाने के लिये सभी जनता का तथा आयोजक रूपसिंह परिहार को धन्यबाद दिया। अन्त में कक्काजू ने सभी के साथ मिलकर भागवत जी की आरती की और प्रसाद बितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी सहयोगी जनों का सम्मान भी मंच पर किया गया। इस भागवत सप्ताह में जयाकिशोरी देवी के भजनों पर महिलायें सभी भक्तों ने नाचकर झूमकर कर आनन्द उठाया। कथा समाप्ति के बाद जयाकिशोरी देवी ने सभी जनसमूह को जयराम जी बोलकर बिदाई ली।
No comments:
Post a Comment