Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, April 26, 2023

सैकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर भारतीय मजदूर संघ का रैली, धरना प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन



शिवपुरी-
भारतीय मजदूर संघ के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा पटना बिहार में अधिवेशन में लिए गए निर्णय अनुसार 26 अप्रैल को देश के सभी प्रांतों में जिला स्तरीय धरना आंदोलन कर माननीय प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। 

इसी क्रम में 26 अप्रैल को सैकड़ों की संख्या में भारतीय मजदूर संघ के विभिन्न अनुषांगिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने तात्या टोपे मैदान पर एकत्रित होकर रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन दिया गया जिसमें प्रमुख मांगे हैं सामाजिक सुरक्षा सभी को मुहैया हो, ठेका प्रथा के अंधानुकरण पर रोक लगाएं तथा ठेका अधिनियम 1970 में न्याय उचित संशोधन करें, आर्थिक विकास के लिए राष्ट्रीय श्रम नीति बने एवं न्यूनतम मजदूरी के स्थान पर जीविका मजदूरी तय हो। इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह गुर्जर, विभाग प्रमुख अजमेर सिंह यादव, जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह तोमर एवं जिला मंत्री जितेंद्र श्रीवास्तव, आशुतोष प्रजापति क्षेत्रीय सचिव पावर इंजीनियर्स एण्ड एम्प्लाइज एसोसिएशन मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ जिला इकाई शिवपुरी के अध्यक्ष कौशल किशोर श्रीवास्तव, अनुज गुप्ता, कौशल किशोर गौतम, दिलीप शर्मा, हरभजन कौर, गजेंद्र यादव, नगर पालिका कर्मचारी संघ के यशपाल सिंह जाट, अधिकारी कर्मचारी पेंशनर्स महासंघ के जिला अध्यक्ष के.एस माथुर, सचिव सुशील अग्रवाल, वरिष्ठ नागरिक संघ के जिला अध्यक्ष गोविंद प्रसाद शर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ की जिला अध्यक्ष श्रीमती साधना पाठक, सचिव श्रीमती अंजना बाथम, सीमा तिवारी, मंजू धाकड़, अध्यक्ष पर्यवेक्षक संघ अनिता राजपूत, आशा दुबे सोनिका और ऑटो यूनियन जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह भदौरिया, अचलेश जोहरी, संरक्षक आउट सोर्स कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष देवकीनंदन शर्मा आदि सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष गुर्जर ने पटना अधिवेशन में श्रमिकों के हितों में लिए गए निर्णय पर संक्षेप में प्रकाश डाला। अंत में भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह तोमर ने सभी उपस्थित कार्यकर्ता बंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय मजदूर संघ सदैव ही श्रमिकों के हितों में कार्यकर्ता रहेगा जब भी आवश्यकता होगी श्रमिकों के हितों के लिए वह सदैव सड़कों पर उतरने के लिए तैयार रहेगा।

No comments:

Post a Comment