Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, April 16, 2023

प्रशिक्षण वर्ग पूर्ण होने पर नव संकल्प के साथ नए जीवन की करें शुरूआत : केन्द्रीय उपाध्यक्ष हुकुमचंद सांवला



सेवा भारती छात्रावास परिसर में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल का 7 दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का हुआ समापन

शिवपुरी-जब भी कोई प्रशिक्षण प्राप्त करें तब उस प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद अपने नव जीवन का नया संकल्प जरूर लेकर जाऐं, बजरंग विश्व हिन्दू परिषद ने हमेशा धर्म की स्थापना में योगदान देने वाला कार्य किया है, आज देश कई चुनौतियों से जूझ रहा है इन चुनौतियों में युवाओं का अभिन्न योगदान हो इसे लेकर ही युवाओं को बजरंगदल विश्व हिन्दू परिषद के प्रशिक्षण वर्ग आयोजित कर उनकी प्रतिभा निखारने और हिन्दुत्व की रक्षा करने का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है ताकि देश पर आने वाली तमाम तरह की विपदाओं का वह डटकर ना केवल सामना करें बल्कि अन्य लोगों को भी देश रक्षा के प्रति प्रेरित करें। युवाओ में देश रक्षा और नव जीवन संकल्प का यह मार्गदर्शन  प्रदान किया विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल संगठन के अखिल भारतीय केन्द्रीय उपाध्यक्ष हुकुमचंद सांवला ने जो स्थानीय फतेहपुर स्थित सेवा भारती छात्रावास परिसर में आयोजित संगठन के 7 दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग शिविर के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से अपना संबोधन दे रहे थे। इस दौरान युवाओं से उन्होंने संवाद भी किया और देश की मौजूदा चुनौतियों पर चर्चा की। 

प्रशिक्षण समापन वर्ग की शुरूआत सर्वप्रथम भारतमाता-श्रीराम एवं श्रीहनुमान जी के चित्र पर दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण कर हुआ तत्पश्चात अतिथियों का संगठन की पताका पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान प्रांत संयोजक सुशील जी, प्रांत सहसयोजक अवधेश भार्गव मौजूद रहे जिन्होंने इस संपूर्ण 7 दिवसीय प्रशिक्षण की जानकारी दी। यहां बताया गया कि 7 दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग के रूप में यह शौर्य प्रशिक्षण वर्ग रहा, जिसमें 13 जिले से आए बजरंगदल विश्व हिन्दू परिषद के सदस्यों ने भाग लिया, इनके प्रतिदिन भोजन हेतु 8430 रोटियां एकत्रिकरण की जिसमें 22 कार्यकर्ता लगे रहे, इस प्रशिक्षण वर्ग में छात्र, कृषक और सेवक भी शामिल हुए।

यहां इस पूरे प्रशिक्षण वर्ग संचालन में जिनका सहयोग रहा उनका उद्गार देते हुए विभाग संयोजक नरेश ओझा ने बताया कि वर्ग व्यस्वथाओ में योगदान देने वालों में विभाग संयोजक उपेंद्र यादव, सचिन्नंद, विहिप जिलाध्यक्ष रामसिंह, विनोदपुरी गोस्वामी, संदीप चौहान, सुनील राठौर, सचिन मांझी, संदीप बाथम, सोनू कुशवाह, नयन, अमन खटीक, प्रतीक राठौर, अनिल लोधी, नरेंद्र यादव, वीरेंद्र धाकड़, सुनील ओझा, मोक्ष सिकरवार, दिलीप धाकड़ आदि ने सहयोग किया। कार्यक्रम में युवा साथियों के द्वारा संगठन का अमृत वचन, का वाचन किया गया और एकल गीत हिम्मत कभी ना हारो का गायन भी हुआ।

No comments:

Post a Comment