शिवपुरी-संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष शहर श्रीप्रकाश शर्मा के निर्देशन में शहर कांग्रेस के द्वारा भव्य स्वागत समारोह का आयेाजन स्थानीय गांधी सेवाश्रम के सामने एबी रोड़ पर किया गया। यहां शहर कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल के द्वारा अपने सहयोगी कांग्रेस साथियों के साथ मिलकर इस स्वागत समारोह की रूपरेखा तय की गई जिसमें जैसे ही बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर समिति के तत्वाधान में निकाला गया विशाल पैदल जुलूस प्रारंभ हुआ और यह जुलूस गांधी सेवाश्रम से होकर गुजरा तो यहां पुष्पों की वर्षा हुई, शहर कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल ने स्वयं आगे आकर सभी जाटव समाज के लोगों को बाबा साहेब की जन्म जयंती की बधाईयां दी और पुष्प भेंट कर इस स्वागत समारोह में उनका स्वागत किया।
इस दौरान घोड़े पर सवार, पैदल, डीजे, और अन्य आमजन का स्वागत पुष्पवर्षा करते हुए शहर कांगे्रस के द्वारा यह स्वागत किया गया। इस स्वागत समारोह में मोहित अग्रवाल के साथ उनकी सहयोगी कांग्रेसजनों की टीम शामिल रही जिसमें साहब सिंह कुशवाह, पार्षद कमलकिशन शाक्य, राजू गुर्जर, नलित पंडित, विजय बाथम, सोनू गुप्ता, मोहसिन खान, राजीव पाण्डे, शिवानी राठौर, उबेर आदिल, राजकुमारी जाटव, नासिर खान आदि शामिल रहे। यहां विशाल चल समारोह के दौरान रथ पर सवार बाबा साहेब की प्रतिमा पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी और बाबा साहेब अमर रहे के नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया। शहर कांग्रेस कमेटी के इस स्वागत समारोह में शामिल समस्त कांग्रेसजनों का मोहित अग्रवाल के द्वारा आभार प्रकट किया गया।
No comments:
Post a Comment