नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में लाभान्वित हुए 215 मरीजशिवपुरी। शिवपुरी में ग्रामीण बैंक समाज सेवा समिति शिवपुरी एवं सिम्स मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल, ग्वालियर के सयुंक्त तत्वाधान में रविवार को मंगलम भवन में एक निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर में प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया गया। जिसमें सिम्स हॉस्पिटल ग्वालियर के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ दुष्यंत देव, न्यूरोलॉजी रोग विशेषज्ञ डॉ जयदीप शर्मा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ रवि गोयल एवं पथरी एवं पेट रोग विशेषज्ञ डॉ व्ही. के.गुप्ता के द्वारा लगभग 215 मरीजों का निशुल्क परीक्षण कर उचित परामर्श दिया गया।
इस शिविर में मधुमेह,रक्तचाप एवं ईसीजी की जाँच नि:शुल्क की गई। शिविर का शुभारम्भ अतिथियों एवं चिकित्सकों के द्वारा माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक चेतन सिंह ठाकुर मौजूद रहे। मुख्य अतिथि श्री ठाकुर ने इस शिविर को अच्छी पहल बताया और कहा कि इसका लाभ कई मरीजों को मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान डॉ दुष्यंत देव ने कहा की शिविर के माध्यम आज जो भी मरीज हार्ट, न्यूरो, हड्डी व सर्जरी आदि चयनित किए गए हैं। उन मरीजों का इलाज सिम्स हॉस्पिटल ग्वालियर में आयुष्मान योजना के अंतर्गत पूर्णत:नि:शुल्क किया जाएगा।
इस अवसर पर ग्रामीण बैंक एवं मगलम के पदाधिकारी नीरज अग्रवाल, डॉ अजय खेमरिया, एसकेएस चौहान, राजीव श्रीवास्तव, रंजीत गुप्ता, डॉ सीपी,गोयल, गुंजन जैन, कपिल गुप्ता, बलराम चंदौरिया, सिम्स हॉस्पिटल के पदाधिकारी एनबी भार्गव, भूपेंद्र भदौरिया, अमित भदौरिया, कमल चौहान, स्टॉफ नर्स शालिनी शुक्ला, निशा खंडेलवाल सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment