Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, April 5, 2023

श्रीखेड़ापति हनुमान, श्रीबांकड़े मंदिर पर हनुमान जयंती पर सजेगा श्रीहनुमान दरबार, लगेगा छप्पन भोग



शिवपुरी- 
शहर के झांसी रोड़ स्थित श्रीखेड़ापति हनुमान मंदिर एवं श्रीबांकड़े हनुमान मंदिर पर आज हनुमान जयंती श्रीहनुमान जन्मोत्सव के रूप में मनाई जाएगी। यहां श्रीखेड़ापति हनुमान मंदिर के महंत लक्ष्मणदास जी महाराज ने बताया कि हनुमान जयंती के अवसर पर अलसुबह श्रीखेड़ापति सरकार का श्रृंगार, पूजन व सुन्दरकाण्ड होगा तत्पश्चात प्रसाद वितरण, छप्पन भोग दरबार एवं आने वाले श्रद्धालुओं श्रीहनुमान जी के दर्शन कर धर्मलाभ प्राप्त कर सकेंगें। पहली बार श्रीखेड़ापति हनुमान मंदिर में ऑस्ट्रिया, रसिया और यूक्रेन जैसे दूर देशों से भी श्रद्धालुजन आ रहे है जो श्रीहनुमान जयंती कार्यक्रम में विशेष रूप से शामिल होंगें। इसके अलावा शहर के प्रसिद्ध श्रीबांकड़े हनुमान मंदिर पर भी श्रद्धा का सैलाब उमड़ेगा और यहां मंदिर महंत गिरिराज जी महाराज एवं प्रसिद्ध श्रीमद् भागवत कथा मर्मज्ञ डॉ.गिरीश जी महाराज के पावन सानिध्य में श्रीहनुमान जयंती महोत्सव के रूप में मनाई जाएगी। इस अवसर पर श्रीबांकड़े सरकार का विशेष श्रृंगार, पूजन एवं आरती होगी साथ ही छप्पनभोग दरबार के साथ मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण के रूप में भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। मंदिर पर श्रीरामायण कथा एवं सुन्दरकाण्ड पाठ का वाचन भी यहां किया जाएगा। दूर-दराज से यहां अनेकों धर्मप्रेमीजन श्रीहनुमान जी भगवान के दर्शन कों आऐंगें।

No comments:

Post a Comment