पिछोर पुलिस के द्वारा 315 बोर कट्टा एवं एक जिंदा राउण्ड के साथ एक कारोपी को किया गिरफ्तार
शिवपुरी- पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध अथियारों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके तारतम्य मे अति. पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन मे पुलिस थाना पिछोर द्वारा एक आरोपी को एक 315 वोर के देशी कट्टा मय एक जिंदा राउण्ड के गिरफ्तार कर कार्यवाही की है। थाना प्रभारी थाना पिछोर निरी. गब्बर सिंह गुर्जर को सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम हीरा नगर मे एक व्यक्ति कोई घटना को कारित करने के उद्देश्य से कट्टा लेकर घूम रहा है।
सूचना पर से थाना प्रभारी पिछोर द्वारा सूचना से बरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर मार्गदर्शन प्राप्त किया। सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस टीम बनाकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर रबाना किया। पुलिस को मौके पर एक व्यक्ति मिला जो मुखबिर के बताये हुलिये का था जो पुलिस को आता देख भागने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ कर तलासी ली तो एक 315 बोर का कट्टा मय एक जिंदा राउण्ड के मिला जिसे पुलिस द्वारा विधिवत जप्त कर आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी थाना पिछोर निरी. गब्बर सिंह गुर्जर, सउनि नरेन्द्र यादव, सउनि. शैलेन्द्र सिंह चौहान, प्रआर हिमांशु चतुर्वेदी, प्रआर. घनश्याम सिंह, आर. भूपेन्द्र सिंह, प्रवीण कौरव, मांगीलाल गुर्जर, देशराज गुर्जर, बचान सिंह तोमर, रवि कौरव की सराहनीय भूमिका रही।
पुलिस ने किया नाबालिक बालिका को बरामद
घर से बिना बताये चले जाने पर नाबालिक बालिका को 24 घंटे के भीतर मिली
शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया द्वारा शिवपुरी के समस्त थाना प्रभारियों एवं अधिकारियों महिला संबंधी अपराधों में त्वरित कार्यवाही करने एवं गुमसुदा नाबालिक बालक बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु निर्देश दिए हैं। इसी तारतम्य मे कार्यवाही करते हुये पुलिस थाना मायापुर द्वारा घर से बिना बताये कहीं चले जाने पर नाबालिक बालिका को 24 घंटे के भीतर दस्तयाव किया है।
बीती 01.04.2023 को फरियादिया द्वारा थाना मायपुर आकर रिपोर्ट किया कि मेरी नाबालिक लड़की उम्र 16 साल 09 माह की बिना बताये कहीं चली गई है, लगता है कोई मेरी लड़की को बहला फुसला कर भगा कर ले गया है । उक्त रिपोर्ट पर से थाना मायपुर पर अपराध क्रमांक 51/2023 धारा 363 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। पुलिस द्वारा नाबालिक बालिका की दस्तयाबी के लिये उसके मिलने बालों एवं रिस्तेदारों से पूछताछ की गयी एवं तुरंत कार्यवाही करते हुये मोबाइल लोकेशन की जांच की गयी । अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया, एसडीओपी पिछोर श्री प्रशान्त शर्मा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी मायापुर निरी. पूनम सविता एवं उनकी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर से नाबालिक बालिका को 24 घंटे की अंदर दस्तयाव किया गया है। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी मायापुर निरी. पूनम सबिता, उनि. चन्द्रभान सिंह भदौरिया, प्रआऱ. दीवान सिंह, आर. बृजेश, योगेन्द्र, सर्वेश, मनीष, विक्रान्त शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment