Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, April 30, 2023

वुमेन्स शील्ड वेल्फेयर फाउंडेशन ने रेल्वे स्टेशन पर यात्रियों को पिलाया जल



शिवपुरी-
गर्मी के इन दिनों में रेल यात्रा कर रहे यात्रियों की सेवा का अनुकरणीय कार्य सेवाभावी संस्था वुमेन्स शील्ड वेल्फेयर फाउंडेशन के द्वारा किया गया। जहां इस संस्था के  सदस्यों ने मिलकर शिवपुरी रेल्वे स्टेशन पर आने वाली टे्रनों के यात्रियों के लिए उनके पास पहुंचकर जल सेवा का कार्य किया। यहां ना केवल जल का आमजन को वितरण किया गया बल्कि महिलाओं और बच्चों के पास पहुंचकर उनकी पानी की बोतलों को भी भरकर सेवा कार्य किया गया ताकि यह सेवा उन सभी जरूरतमंदों तक पहुंच सके जो परिवार और बच्चों के साथ अपने गतंव्य की यात्रा कर रहे है।

इस दौरान संस्था के संस्थापक अध्यक्ष मयंक खत्री ने कहा कि सेवा करना पुण्य का कार्य है और प्यासे को पानी पिलाना एक नया जीवनदान देने के समान है इसलिए वुमेन्स शील्ड वेलफेयर फाउण्डेशन के द्वारा समय-समय पर सामाजिक गतिविधियों के रूप में इस तरह के अनुकरणीय कार्य किए जाते है जिसमें संस्था के सभी सदस्य मिल-जुलकर अपना योगदान देते है। इसी क्रम में शिवपुरी रेल्वे स्टेशन पर आने वाले मुसाफिरों और ट्रेनों में सवार यात्रियों के पास पहुंचकर उन्हें शीतल जल प्रदाय करने का यह सेवा कार्य किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में संस्था की मोना तिवारी, राहुल राठौर, कृष्णा साहू, प्रियंका मंगल, चेतना शर्मा और संस्था का सबसे छोटा सेवक जिसकी उम्र महज 8 वर्ष है आरव तिवारी आदि शामिल रहे। संस्था ने बताया कि यह मुहिम आगे भी निरन्तर जारी रहेगी।

No comments:

Post a Comment