Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, April 21, 2023

प्रतिभा प्रोत्साहन के रूप में याद किए जाऐंगें एड.स्व.एमडी गोयल : कलेक्टर रविन्द्र चौधरी




स्व.एमडी गोयल स्मृति नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ, पुलिस अकादमी ने जीता पहला मैच

शिवपुरी-खेल कोई भी हो लेकिन उसे अनुशासन और एकाग्रता के साथ खेला जाए तो जीत सुनिश्चित है, ऐसे में क्रिकेट के खेल को बढ़ावा देने के लिए एड.स्व.एमडी गोयल प्रतिभा प्रोत्साहन के रूप में सदैव याद किए जाऐंगें, इस क्रिकेट टूर्नामेंट में जितनी भी टीमें और उनके खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, वह सदैव इस आयोजन को स्मृतियों में याद रखेंगें। स्व.एमडी गोयल की इन स्मृतियों को संजोया कलेक्टर रविन्द्र चौधरी ने जो स्थानीय शहर के पोलोग्राउण्ड मैदान पर आयोजित एड.स्व.एमडी गोयल स्मृति नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से अपना संबोधन दे रहे थे। 

इस दौरान शुभारंभ कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक रघुवंश भदौरिया, नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा, प्रतियोगिता के संयोजक व संरक्षक एड. श्याम सुन्दर गोयल, प्रतियोगिता सह संयोजक अम्बरीश अग्रवाल चाचा फ्रेण्ड्स क्लब, वरिष्ठ अधिवक्ता गिरीश गुप्ता, एड. भवन दण्डौतिया, समाजसेवी अमन गोयल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल, सोनू गुप्ता व समाजसेवी एवं व्यावसायी राजेश गोयल मंचासीन रहे।

सर्वप्रथम कलेक्टर, एसपी व नपाध्यक्ष एवं अन्य अतिथियों ने मिलकर स्व.एड.एम डी गोयल के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्जवलन किया तत्पश्चात प्रतियोगिता के शुभारंभ से पूर्व प्रतियोगिता आयोजक परिजनों के द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इसके साथ ही पहला मैच पुलिस अकादमी एवं अभिभाषक अकादमी के बीच खेला गया जिसका शुभारंभ करते हुए अतिथियों ने अपने उद्बोधन में बेहतर और अनुशासित क्रिकेट व क्रिकेटर होने का परिचय देने का आह्वान किया। 

यहां पुलिस प्रशासन एकादश एवं अधिवक्ता एकादश दोनों टीमों के बीच मैच हुआ पहले खेलते हुए अधिवक्ता एकादश ने निश्चित 12 ओवर में 131 रन बनाकर अपनी प्रतिद्वंदी टीम पुलिस एकादश को 132 रन का लक्ष्य दिया, जिसे बाद में खेलते हुए पुलिस एकादश ने महज 8 ओवर में ही विजयी लक्ष्य प्राप्त कर लिया और एक शानदार जीत हासिल की। इस प्रतियागिता में मैन ऑफ द मैच पुलिस प्रशासन एकादश की टीम के थाना प्रभारी देहात विकास यादव को दिया गया साथ ही यहां पुलिस विभाग की पूरी टीम मौजूद रही जिसमें एसडीएम अजय भार्गव, टीआई कोतवाली अमित भदौरिया, यातायात प्रभारी रणवीर यादव व अन्य पुलिस टीम शामिल रही। प्रतियोगिता की कॉमेन्ट्री का संचालन राजेश गोयल, विवेकवर्धन शर्मा व कमल बाथम शेरा के द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment