कमलागंज, फिजीकल और वीर सावरकर मार्केट में प्रीमियम राशि ना देने वाली दुकानों पर की तालाबंदीशिवपुरी-नगर पालिका सीएमओ डॉ.के.एस. सगर के द्वारा इन दिनों नपा के राजस्व आय में वृद्धि को लेकर राजस्व वसूली को लेकर सख्ती बरतना शुरू कर दी है। यही कारण है कि सीएमओ के निर्देशन में शहर के तीन प्रमुख स्थानों जहां नगर पालिका के द्वारा मार्केट बनाई गई और उन दुकानों की नीलाम हुए भी लंबा समय हो गया, इसके बाबजूद भी संबंधित बोलीदाता दुकानदारों के द्वारा नीलाम की गई दुकानों की प्रीमियम राशि जमा नहीं कराई गई, इसे लेकर शहर के कमलागंज, फिजीकल और वीर तात्याटोपे स्थित मार्केट में प्रीमियम राशि जमा ना करने वाले दुकानदारों पर तालाबंदी की गई।
बताना होगा कि नगर पालिका के द्वारा नीलाम की गई दुकानों की प्रीमियम राशि वसूलने को लेकर अभियान चलाया गया, जिसमे कई दुकानदारो के द्वारा नीलामी की प्रीमियम राशि जमा नही करने वाले दुकानदारों की दुकानों पर तालाबन्दी की गईं। यह अभियान नगर पालिका सीएमओ डॉ के एस सगर के निर्देशन में चलाया गया जिसमें नपा का राजसव अमला स्थानीय वीर सावरकर मार्केट पहुची जहाँ सीएमओ की मौजूदगी में 5 ऐसी दुकाने जिनके द्वारा प्रिमियम की राशि जमा नहीं की गयी, उनमे तालाबन्दी की गई और मौके पर ही नपा के राजस्व अमले के द्वारा इन दुकानों में ताला डाला गया। इस दौरान इस कार्यवाही में नपा के इंजी सचिन चौहान, इंजी श्री त्रिवेदी, आर आई सुधीर मिश्रा, राजस्व अमले से अशोक खरे व अन्य नपा का अमला मौजूद रहा। इसमें कई दुकान ऐसी थी जहां दुकान में ताले की जगह नहीं मिली तो वहीं लगे हुए ताले को तोड़कर नपा ने अपना ताला जड़ दिया ताकि संबंधित इस तरह हुई तालाबंदी को देखते हुए नगर पालिका पहुंचे और राजस्व की राशि को जमा कराऐं।
No comments:
Post a Comment