थाना बदरवास द्वारा आरोपी के साथ पकड़ी 20 लाख रूपये कीमत की 82 ग्राम स्मैकशिवपुरी-पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिह भदौरिया द्वारा अवैध मादक पदार्थ रखने व विक्रय करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया तथा जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये, उक्त आदेश के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया के निर्देशन में एस.डी.ओ.पी कोलारस विजय यादव के मार्गदर्शन में 19 अप्रैल की बीती शाम को थाना बदरवास पुलिस को मुखविर सूचना प्राप्त हुई की सोबरनसिह पुत्र देवीसिह रावत एवं धर्मेन्द्र कुशवाह पुत्र पीतमसिह कुशवाह निवासीगण अमरोल थाना चिनौर जिला ग्वालियर के अवैध रुप से मादक पदार्थ स्मैक लेकर अपनी बिना नम्बर की अपाचै मोटर साईकिल से गुना तरफ से अपने गाँव चिनौर तरफ निकलने वाले है,
उक्त सूचना की तस्दीक हेतू ईश्वरी रेल्वे पुल के पास फोरलाईन अगरा मुम्बई रोड पर उक्त व्यक्तियो के आने का इन्तार किया कि गुना तरफ से दो व्यक्ति बिना नम्बर अपाचै मोटर साईकिल लाल काले रंग से आते दिखे जिन्हे घेरकर रोका नाम पता पूछा तो मोटर साईकिल चलाने वाले ने सोबरन रावत पुत्र देवीसिह रावत उम्र 31 साल पीछे बैटने वाले व्यक्ति ने अपना नाम धर्मेन्द्र कुशवाह पुत्र पीतमसिह कुशवाह उम्र 27 साल निवासीगण अमरोल थाना चिनौर जिला ग्वालियर का होना बताया उसकी जमा तलाशी ली तो सोबरन के कब्जे से 82 ग्राम स्मैक बरामद हुई पुछताछ की तो दोनो व्यक्तियो ने बताया कि गुना तरफ से स्मैक खरीद कर लाते है तथा करीब 02 वर्ष से स्मैक का धंधा कर रहे है तथा चिनौर ग्वालियर क्षेत्र में व शिवपुरी तथा करैरा क्षेत्र मे सप्लाई करते है।
आरोपीगणो के विरूद्ध थाना बदरवास पर अपराध क्रंमाक 124/23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का कामय कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी सोबरन रावत पूर्व में भी जिला शिवपुरी के थाना फिजिकल एवं करैरा में एनडीपीस एक्ट गिरफ्तार हुआ है आरोपी गणो से अन्य सप्लारो के संबंध में पुछताछ की जा रही है। इस कार्यवाही में निरीक्षक सुरेश शर्मा, उनि रामानन्द पचौरी, प्रआर कदमसिह, प्रआर सुरेन्द्र राय, आर अनुप कुमार, आर महेश पटेलिया, आर चालक दीनू रघुवंशी, आर शैतानसिह, आर नेपालसिह की सराहनीय भूमिका रही।
आरोपी सोबरन का अपराधिका रिकार्ड
इसके अलावा आरोपी सोबरन पर थाना फिजीकल में 130/21, 8/21 एनडीपीएस एक्ट 30 ग्राम स्मैक एक सिफ्ट डिजाईयर कार क्रंमाक डीएल 1 जेडसी 3953 आदि कीमती करीब 15 लाख रुपये, थाना करैरा में 351/22, 8/21 एनडीपीएस एक्ट 12 ग्राम स्मैक एक टीव्हीएस स्टारसीटी मोटर साईकिल एमपी 07 एमजी 9709 कुल कीमती करीब 2 लाख रुपये, थाना बदरवास में 124/23, 8/21 एनडीपीएस एक्ट 82 ग्राम स्मैक कीमती करीब 20 लाख रुपये एक अपाचै मोटर साईकिल बिना नम्बर कीमती करीब 125000 कुल मशरूका 21 लाख 25 हजार रुपये के आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज है।
आरोपी सोबरन का अपराधिका रिकार्ड
इसके अलावा आरोपी सोबरन पर थाना फिजीकल में 130/21, 8/21 एनडीपीएस एक्ट 30 ग्राम स्मैक एक सिफ्ट डिजाईयर कार क्रंमाक डीएल 1 जेडसी 3953 आदि कीमती करीब 15 लाख रुपये, थाना करैरा में 351/22, 8/21 एनडीपीएस एक्ट 12 ग्राम स्मैक एक टीव्हीएस स्टारसीटी मोटर साईकिल एमपी 07 एमजी 9709 कुल कीमती करीब 2 लाख रुपये, थाना बदरवास में 124/23, 8/21 एनडीपीएस एक्ट 82 ग्राम स्मैक कीमती करीब 20 लाख रुपये एक अपाचै मोटर साईकिल बिना नम्बर कीमती करीब 125000 कुल मशरूका 21 लाख 25 हजार रुपये के आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज है।
No comments:
Post a Comment