Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, April 11, 2023

हमारा स्वस्थ शरीर ही हमारी प्राथमिकता होना चाहिए : डॉ.संजय शर्मा



वल्र्ड होम्यापैथी दिवस पर जीके हैरीटेज स्कूल में लगाया नि:शुल्क होम्योपैथी शिविर

शिवपुरी- अक्सर देखने में आता है कि दिन भर काम के लिए हमारा शरीर ना-ना प्रकार के कार्यों को करता है लेकिन हमें भी अपने शरीर का ख्याल पहली प्राथमिकता के साथ करना चाहिए, पढऩा, लिखना, अध्ययन करना, घर-परिवार, रोज के कामों के लिए जिस प्रकार से शरीर का उपयोग किया जाता है उसी प्रकार से उसे सुदृढ़ और स्वस्थ बनाए रखना भी हमारी अपनी जिम्मेदारी है इसलिए ध्यान रखें और नियमित रूप से इस शरीर को भी स्वस्थ बनाए रखें। स्वस्थ शरीर को लेकर यह समझाईश और मार्गदर्शन प्रदान किया प्रसिद्ध होम्योपैथी चिकित्सक डॉ.संजय शर्मा ने जो स्थानीय जीके हैरीटेज स्कूल में विद्यालय प्रबंधक संदीप वर्मा के द्वारा विश्व होम्योपैथी दिवस के रूप में आयोजित नि:शुल्क होम्योपैथी शिविर को संबोधित कर रहे थे। 

इस अवसर पर विद्यालय परिवार के द्वारा सर्वप्रथम डॉ.संजय शर्मा का विद्यालय आगमन पर पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया तत्पश्चात उन्होंने उपस्थित बच्चों को होम्योपैथी दिवस की बधाई देते हुए इस दिवस की सार्थकता पर प्रकाश डाला। इस दौरान जीके हैरीटेज स्कूल के डायरेक्टर संदीप वर्मा के द्वारा अपनी नि:शुल्क चिकित्सकीय सेवाऐं प्रदान करने पर डा.शर्मा के प्रति आभार माना और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया। इस दौरान जीके हैरीटेज स्कूल के करीब दो सैकड़ा से अधिक बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें नि:शुल्क होम्योपैथी की दवाऐं भी दी गई। इस तरह जीके हैरीटेज स्कूल में होम्योपैथी दिवस विद्यालय परिवार के द्वारा मनाया गया।

No comments:

Post a Comment