Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, April 25, 2023

पीतांबरा माई के प्राकट्योत्सव पर हुआ विशाल भंडारा



शिवपुरी।
पीतांबरा माई का प्राकट्योत्सव जिला मुख्यालय पर बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। एक ओर जहां पीताम्बरा पीठ दतिया में जयंती पर रथ यात्रा निकाली गई तो शिवपुरी में भी पीतांबरा माई के भक्तों ने विशाल भंडारा आयोजित कर हजारों भक्तों को प्रसाद का वितरण किया। पीतांबरा माई भक्त मंडल समिति के सदस्यों ने बताया कि वह हर साल नवदुर्गा में पीतांबरा माई पर भंडारे का आयोजन करते हैं। पीतांबरा माई से हजारों लोगों की आस्थाएं जुड़ी हुई है। सोमवार को पीतांबरा माई का प्राकट्योत्सव अवसर पर पर शिवपुरी के पीतांबरा माई के भक्तों ने भंडारा कराया। भंडारे आयोजन को लेकर भक्त मंडल ने पिछले 15 दिनों से तैयारियां शुरू कर दी थी और सोमवार को शाम के समय माधवचौक पर भंडारे का वितरण किया गया। इस दौरान लोग पीतांबरा माई की जय के जयकारे लगा रहे थे। वहीं भक्त मंडल द्धारा भी लगातार भंडारा वितरण कर सेवा की जा रही थी।

No comments:

Post a Comment