Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, April 3, 2023

भगवान महावीर स्वामी जी के जन्म कल्याणक पर निकली भगवान की विशाल रथयात्रा



शिवपुरी-
चैत्र शुक्ल त्रयोदशी के पावन अवसर पर भगवान महावीर स्वामी जी के 2622 वें जन्म कल्याणक महोत्सव पर श्री चंद्रप्रभु जिनालय निचला बाजार से श्री भगवान महावीर स्वामी जी की विशाल रथयात्रा प्रारम्भ हुई जो सदर बाजार, गाँधी चौक, माधव चौक से वापिस होकर पुन: गाँधी चौक, भगवान महावीर स्वामी मार्ग होकर, कीर्ति स्तंभ, कोतवाली रोड़, कस्टम गेट होकर पुन: श्री चंद्रप्रभु जिनालय पर पहुंची।जहाँ पर परम पूज्य मुनि श्री पद्म सागर जी महाराज के सानिध्य में भगवान महावीर स्वामी जी का महामस्तिकाभिषेक हुआ।तदुपरांत जैन समाज का वात्सल्य भोज संपन्न हुआ।

    इस अवसर पर परम पूज्य मुनि श्री पद्म सागर जी महाराज ने अपने प्रवचनों में कहा कि आज का व्यक्ति दूसरों के ऊपर शासन करने की कोशिश में लगा हुआ है और उसकी मानसिक परेशानी का कारण भी यही है। यदि व्यक्ति को सुखी होना है तो उसे भगवान महावीर स्वामी जी के जीवन से सीखना चाहिए जिन्होंने अपने आप पर विजयी प्राप्त की। व्यक्ति जब तक अपने आपको अनुशासित नहीं करेगा तब तक वह सुखी नहीं हो सकता। रात्रि में श्री महावीर जिनालय पर आचार्य भक्ति,जिज्ञासा समाधान एवं पाठशाला परिवार द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जायेगी।

No comments:

Post a Comment