Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, April 14, 2023

एसडीएम ने अधिकारियों के साथ किया पिपरसमा मंडी का निरीक्षण


शिवपुरी-
कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार एसडीएम अंकुर गुप्ता ने नायब तहसीलदार के साथ पिपरसमा मंडी का निरीक्षण किया। मंडी में प्रवेश पर्ची व पंजी, तोल पर्ची व पंजी, भुगतान पत्रक व पंजी नही पायी गयी। नीलामी पर्ची व पंजी अपूर्ण पायी गयी।  मंडी की पिछले वर्ष की कैश बुक, भुगतान नस्तियों व स्टाक पंजी को जब्त किया गया है। मंडी में साफ सफाई व्यवस्था भी ठीक नहीं है। किसान विश्राम गृह में भी गंदगी थी वाटर कूलर भी चालू नही पाया गया और अभी गर्मी का समय है। पेयजल व्यवस्था ठीक होना जरूरी है। 

कुछ कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। अव्यवस्थाओं के कारण एसडीएम अंकुर गुप्ता ने मंडी सचिव को नोटिस जारी किया है और निर्देश देते हुए सचिव को सभी पंजी संधारित करने, प्रांगण की सफाई कराने, सभी कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा स्टाक का मिलान मोके पर कराने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही पुरानी मंडी में हो रही खरीदी को अब पिपरसमा मंडी में कराने की व्यवस्था करने हेतु सचिव को निर्देशित किया गया जिससे किसानों को शहर में ट्रैक्टर आदि नही लाने पड़े व मंडी की निगरानी में किसान आसानी से बिक्री कर सके। इस हेतु पुरानी मंडी में सूचना भी चस्पा की गई है।

No comments:

Post a Comment